भोपाल में भी संक्रमण बुरी तरह फैल चुका है. जिसे रोकने के लिए प्रशासन कई कवायदें कर रहा है. प्रशासन ने अब एक और नया प्लान बनाया है. अब हर रोज दो हजार लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह अपने पैर पसार चुका है. राजधानी भी इस संक्रमण से अछूती नहीं है. भोपाल में भी संक्रमण बुरी तरह फैल चुका है. जिसे रोकने के लिए प्रशासन कई कवायदें कर रहा है. प्रशासन ने अब एक और नया प्लान बनाया है. अब हर रोज दो हजार लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के इलाज की तैयारी, CM बघेल ने की ICMR से चर्चा
बताया जा रहा है कि बिना लक्षण वाले संक्रमित भी जल्द सामने आ सके इसके लिए संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. SDM द्वारा अधिक संक्रमित इलाकों की मॉनिटरिंग की जाएगी. सर्वे के लिए जो कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं उनका फीडबैक भी लिया जाएगा.
राजधानी में लॉकडाउन की अवधि में पूरा फोकस कोरोना नियंत्रण पर रहेगा. संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे.
Watch LIVE TV-