कोरोना के नए स्ट्रेन का डर! प्रशासन ने पठानकोट से लौटी महिला को बता दिया इंग्लैंड रिटर्न
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh817963

कोरोना के नए स्ट्रेन का डर! प्रशासन ने पठानकोट से लौटी महिला को बता दिया इंग्लैंड रिटर्न

कोरोना के नए स्ट्रेन का डर कुछ इस कदर बढ़ता जा रहा है कि प्रशासन से भी गफलत हो रही है. बैतूल जिले में पठानकोट से लौटी एक महिला को इंग्लैंड से रिटर्न बता दिया जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया.

सांकेतिक तस्वीर

बैतूलः मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बैतूल जिले में स्वास्थ्य विभाग ने पठानकोट से लौटी एक महिला को इंग्लैंड रिटर्न बता दिया. दरअसल, इंग्लैंड में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद से वहां से लौटने वाले लोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर था. लिहाजा जैसे ही महिला के इंग्लैंड से लौटने की जानकारी बैतूल जिले के सरकारी अमले में फैली तो यहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला को उसके घर से कोविड सेंटर भेजने की तैयारी शुरू हो गयी. लेकिन बाद में पता चला कि न तो महिला इंग्लैंड गयी थी और न ही उसका पासपोर्ट इंग्लैंड का था. वह तो पठानकोट गयी थी!

यह था पूरा मामला
दरअसल, स्टेट लेवल के कोरोना सेंटर ने बैतूल स्वास्थ्य प्रशासन जानकारी भेजी की जिले की एक महिला यूके से लौटी है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम बनाकर महिला को ढूंढना शुरू कर दिया. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में पता चला कि यह महिला इंग्लैंड से नहीं बल्कि पठानकोट से लौटी थी. महिला के पास ना तो कोई पासपोर्ट है और ना ही कोई वीजा. लेकिन उसके पहले ही यह जानकारी पूरे जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में आग की तरह फैल चुकी थी. लिहाजा दूसरी तरफ तब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम इस महिला को इंग्लैंड का बताकर उसे कोविड-19 भी भेजने की तैयारी कर चुका था. लेकिन जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ तो प्रशासन ने तत्काल सारी कार्रवाई रोक दी.

ये भी पढ़ेंः बेखौफ वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी, ट्रक क्लीनर बनकर पहुंचे IPS,उनसे ही मांग लिए पैसे, फिर...

महिला मुलताई में मिली
मामले में बैतूल जिले के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ सौरभ राठौर ने बताया कि स्टेट लेवल से जो जानकारी आई थी, उसमें महिला के इंग्लैंड से लौटने की बात कही गयी थी. यही वजह थी कि स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन के लोग इस महिला की खोज कर रहे थे. यह महिला मुलताई में मिल भी गई जिसके बाद उसे कोविड सेंटर भेजने का काम ही चल रहा था कि इसी दौरान का जांच में पता चला कि यह महिला इंग्लैंड से नहीं बल्कि पठानकोट से लौटी है.

गौरतलब है कि नोडल अधिकारी सौरभ राठौर ने शाम करीब 4 बजे बताया था कि महिला इंग्लैंड से लौटी है और उसे ट्रेस कर कोविड सेंटर भेजा जा रहा है. लेकिन करीब 7:30 बजे उन्हीने बताया कि स्टेट से भेजी जानकारी की वजह से यह गलती हुई. लेकिन इस मामले से जिले में कुछ देर के लिए हड़कंप जरूर मच गया था. सभी को यह डर सता रहा था कि महिला कई लोगों से मिली होगी. लेकिन आखिर में पूरा मामला ही झूठा निकला.

ये भी पढ़ेंः अपने ही पुलिसकर्मियों को SP ने करवाया गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप, जानिए क्या है वजह

पबजी गेम खेलने के लिए पोते ने दादी के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, बड़ी चालाकी से लगाया चूना

कड़ाके की ठंड पर भारी साधना! VIDEO में देखिए बर्फबारी में साधुओं ने लगाया ध्यान

घर की छत पर बेखौफ फायरिंग, आरोपियों में महिला भी शामिल, देखें Viral Video

 

WATCH LIVE TV

Trending news