इंदौर के बाद अब नीमच के अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बदल दिए कोरोना मरीजों के शव, शमशान पहुंचे तो लगा पता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh754449

इंदौर के बाद अब नीमच के अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बदल दिए कोरोना मरीजों के शव, शमशान पहुंचे तो लगा पता

नीमच के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित का शव बदल दिया गया. जब उसे अंतिम संस्कार के लिए शमशान ले गए. तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने चेहरा देखने के लिए चहरे से कफन हटाया. चेहरा देखते ही उनके होश उड़ गए. 

सांकेतिक तस्वीर

नीमच: मध्य प्रदेश में आए दिन अस्पतालों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. एमवाय और यूनिक हॉस्पिटल में शवों की दुर्गति के बाद अब नीमच के कोविड हॉस्पिटल में कोरोना  संक्रमितों के शवों से खिलवाड़ हो रहा है. 

दरअसल मामला नीमच के कोविड अस्पताल का है, जहां दो कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद शवों को बदल दिया गया.अंतिम संस्कार के लिए शमशान पर पूरी तैयारी हो चुकी थी. परिजनों को शक हुआ और उन्होंने चेहरा देखने के लिए चहरे से कफन हटाया. चेहरा देखते ही उनके होश उड़ गए. जिस शव को वो अंतिम संस्कार के लिए लाए थे वो उनके परिजन का नहीं था. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल वालों ने उन्हें सही डेडबॉडी दी.

ये भी पढ़ें-अस्पताल ने नहीं दी एम्बुलेंस, 2 साल के मासूम के शव को पॉलीथिन में पैक कर बाइक पर ले गए घर

 

बता दें कि नीमच के कोविड अस्पताल में रमेश कणिक और कैलाश सोनी नाम के लोगों की मौत हो गई थी. जिनके शव आपस में बदल दिए गए. बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनजान बनते नजर आ रहे हैं. 

जब इस बात की जानकारी जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे को मिली तो उन्होंने जांच करवाने की बात कही. कलेक्टर ने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि इससे पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल में अस्पताल कर्मचारी शव को मॉर्चुरी में रख कर भूल गए थे, जिस पर मानव अधिकार आयोग ने जवाब की मांग की थी. इतना ही नहीं हाल ही में इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में भी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के शव को चूहे कुतर गए थे. इस मामले में भी मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है.

Trending news