MP: बेटी के जन्म पर इस परिवार ने जो किया, वो दिल को सुकून देने वाला है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh633388

MP: बेटी के जन्म पर इस परिवार ने जो किया, वो दिल को सुकून देने वाला है

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अजय सेन के परिवार ने बेटी के जन्म पर बड़ा जश्न मनाया. साथ ही समाज में एक मिसाल भी पेश की.

बेटी के जन्म पर बड़ा जश्न

टीकमगढ़: पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से देश में बदलाव नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अजय सेन के परिवार ने बेटी के जन्म पर बड़ा जश्न मनाया. साथ ही समाज में एक मिसाल भी पेश की.

अजय सेन के परिजनों ने सांधु संतों के साथ अस्पताल पहुंचकर बेटी के जन्म की खुशियों को उत्सव के रूप में मनाया. इस दौरान साधु संतों ने मंत्रोच्चार के साथ बेटी पर फूल बरसाकर उसे आशीर्वाद दिया. परिजनों के साथ जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी इस जश्न में शामिल हुए.

बच्ची को घर लाने के लिए परिजन फूलों से सजी कार लेकर अस्पताल पहुंचे . जहां गाजे बाजे के साथ बच्ची को घर लाया गया. पड़ोस के लोगों ने भी परिवार की इस पहल की सराहना की. अजय सेन के परिवार की ये पहल समाज को एक नई दिशा और नई राह दिखाने वाली है.

Trending news