ग्वालियर हाईकोर्ट सहित सभी न्यायालय 21 जुलाई तक बंद रहेंगे. इस संबंध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक जिला न्यायालय में रिमांड और जमानत संबंधी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होती रहेगी.
Trending Photos
ग्वालियर: बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से ग्वालियर हाईकोर्ट सहित सभी न्यायालय 21 जुलाई तक बंद रहेंगे. इस संबंध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक जिला न्यायालय में रिमांड और जमानत संबंधी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होती रहेगी.
आदेश के अनुसार दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक अतिआवश्यक प्रकरण और आवश्यक कार्य संचालित हो सकेंगे. हालांकि इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखना होगा.
रायपुर: रात 9 बजे के बाद नहीं होगी होम डिलीवरी, दुकानों के खुलने के समय में भी हुआ परिवर्तन
आपको बता दें कि ग्वालियर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से जिला प्रशासन ने 7 दिनों का लॉकडाउन भी किया है. इस दौरान सिर्फ चिन्हि्त दुकानों को ही सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है.
Watch Live TV-