आदेश का पालन हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं, जरूरी काम से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अब भी अनिवार्य है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से जिला प्रशासन ने दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया है. जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब राजधानी में दुकानें 7 बजे तक ही खुल सकेंगी. वहीं ऑनलाइन डिलीवरी के भी नियमों में प्रशासन ने बदलाव किया है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब 9 बजे के बाद ऑनलाइन डिलीवरी नहीं की जाएगी.
आदेश का पालन हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं, जरूरी काम से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अब भी अनिवार्य है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में 1048 हुए कोरोना के एक्टिव मरीज, मरने वालों का आंकड़ा 20 पहुंचा
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 9 नए मरीज मिले थे.
Watch Live TV-