खुदाई के दौरान उज्जैन में मिला था मंदिर, सामने आ सकता है बाबा महाकाल की नगरी का नया इतिहास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh813581

खुदाई के दौरान उज्जैन में मिला था मंदिर, सामने आ सकता है बाबा महाकाल की नगरी का नया इतिहास

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर चल रही खुदाई के दौरान कुछ पुराने अवशेष मिले थे. जिसके बाद पुरातत्व विभाग की टीम ने उज्जैन पहुंचकर कर निरीक्षण किया.  

खुदाई के दौरान निकले अवशेष

उज्जैनः महाकाल मंदिर में विस्तारीकरण कार्य के लिए चल रही खुदाई में करीब एक हजार साल प्राचीन मंदिर मिलने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद यहां खुदाई का काम रोक दिया गया था. पूरे मामले की जानकारी आर्केलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को भी दी गयी थी. जिसके बाद आर्केलॉजिक विभाग का तीन सदस्यीय जांच दल भोपाल से उज्जैन पहुंचा. जांच के टीम के अनुसार खुदाई में जो अवशेष मिले हैं वह 10वीं और 11वीं शताब्दी के बताए जा रहे हैं. 

पता चल सकता है उज्जैन का नया इतिहास 
पुरातत्त्व विद के अधीक्षक डॉ पीयूष भट्ट, सहायक अधीक्षक केके वर्मा और प्रशांत पाटनकर इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खुदाई वाली जगह का निरीक्षण करने के बाद शुरुआती जांच में जो अवशेष मिले हैं वह करीब 1000 साल पुराने हैं. अगर कुछ और अवशेष मिलते हैं तो इससे उज्जैन नया इतिहास भी हमे मिल सकता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल खुदाई का कार्य बंद है लेकिन पहले हुई खुदाई के दौरान जो अवशेष मिले हैं उसमें मंदिर का पाट भी नजर आ रहा है. इसलिए अब आगे की खुदाई सावधानी पूर्वक करनी होगी. 

ये भी पढ़ेंः बैतूल जिले में मिले प्राचीन मानव सभ्यता के चिन्ह, कभी यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी मिले थे ऐसे ही निशान

गहराई का नहीं अंदाजा 
दरअसल, खुदाई के दौरान मंदिर के जो अवशेष मिले हैं वह कितने नीचें तक दबें हैं इसका अब तक अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. पुरातत्व विभाग की टीम कहना है कि 20 फीट नीचे ही यह अवशेष मिले हैं. इसलिए अवशेष और कितने नीचें तक दबे हैं अभी से इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन जिस तरह से इन पत्थरों पर नक्काशी की गयी है उसे देखकर इन्हें परमारकालीन समय का बताया जा रहा है. 

पुरातत्व विभाग की देखरेख में ही होगी खुदाई 
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारीकरण का कार्य करीब पिछले 1 साल से चल रहा है. मंदिर के बाहर सुविधा युक्त पार्किंग, महाकाल मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार सहित अन्य जगहों का सौन्दर्यकरण किया जाना था. लेकिन अचानक पुराने अवशेष मिलने के बाद महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर चल रही खुदाई को रोक दिया गया. खुदाई करते वक्त यहां 23 फीट तक खुदाई करने के बाद एक बड़ी दीवार और कुछ अवशेष मिले है. जिसे पुराना मंदिर बताया गया है. इसलिए अब आगे की खुदाई का काम पुरातत्व विभाग की निगरानी में ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः वास्तु दोष से नहीं हो रहा था शहर का विकास! संत ने दी घड़ियां बदलने की सलाह, प्रशासन ने किया बदलाव

स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, खुद ही लेने लगे क्लास, जानिए क्या थी वजह

ये भी देखेंः Video: PM आवास योजना का नहीं मिला लाभ तो टंकी पर चढ़कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

VIDEO: डॉगी और कैट की फनी फाइट

WATCH LIVE TV

Trending news