Madhya Pradesh Chunav 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जहां BJP प्रत्याशी राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करते नजर आए. मामला राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट का है.
Trending Photos
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023: राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर रविवार को एक गजब नजारा देखने को मिला. इस सीट से BJP प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार राजगढ़ जिले से कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर के लिए चुनावी प्रचार करते नजर आए.
जानें पूरा मामला
ब्यावरा विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार चुनावी प्रचार के लिए एक गांव में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा- एक गांव से आपको दो विधायक मिलेंगे. राजगढ़ से बापू सिंह तंवर और ब्यावरा से मैं. आपको दो विधायक मिल रहे हैं. हम दोनों मिलकर आगे काम करेंगे. यानी प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी स्वयं को वोट मिल जाए इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी का भी सहारा ले रहे हैं. ब्यावरा विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के खिलाफ कांग्रेस ने पुरुषोत्तम दांगी को मैदान में उतारा है.
ब्यावरा विधानसभा सीट
इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस के राम चंद्र डांगी विधायक हैं, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 में नारायण सिंह पंवार को शिकस्त दी थी. यहां पर कुल वोटरों की संख्या 218278 हैं, जिसमें 105898 महिला वोटर और 112378 पुरूष वोटर हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम में फूट-फूट कर रोई BJP नेता, पूर्व मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप!
राजगढ़ विधानसभा सीट
राजगढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. बापू सिंह तोमर यहां से विधायक हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अमर सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर बापू सिंह तंवर पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.
राजगढ़ जिला
राजगढ़ जिले में कुल 5 विधानसभा सीटे हैं- ब्यावरा, राजगढ़, नरसिंहगढ़, खिलचीपुर और सारंगपुर. इनमें से तीन पर कांग्रेस का कब्जा है जबकि 2 पर भाजपा के प्रत्याशी हैं. अब आगामी चुनाव में देखना होगा कि क्या BJP यहां पूर्ण बहुमत हासिल करती है या फिर कांग्रेस का दबदबा कायम रहेगा.
MP विधानसभा चुनाव 2023
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को चुनाव होंगे. चुनाव का नतीजा 3 दिसंबर को घोषित होगा. सभी राजनीतिक पार्टियां आगामी चुनाव के लिए जोरों-शोरों से मैदान पर उतरी हैं.
इनपुट- राजगढ़ से अनिल नागर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया