Khurai Assembly Result 2023: खुरई विधानसभा सीट पर बीजेपी पिछले दो चुनाव जीत चुकी है, ऐसे में कांग्रेस बीजेपी को यहां हैट्रिक लगाने से रोक पाएगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी.
Trending Photos
Khurai Vidhan Shaba Chunav Result 2023: खुरई विधानसभा सीट सागर जिले की हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है. शिवराज सरकार में सीनियर मंत्री भूपेंद्र सिंह यहां से दो चुनाव जीत चुके हैं, इस बार वह हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटे हैं, कांग्रेस ने उनके सामने युवा प्रत्याशी रक्षा राजपूत को उतारा था. ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प रहा है.
बीजेपी का मजबूत गढ़ हैं खुरई
खुरई विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. 1990 से लगातार बीजेपी यहां से जीतती आ रही है. हालांकि, 2008 में एक बार कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में सेंधमारी जरूर की थी. इसी कारण इसे बीजेपी को सिंगल ब्रेक किला भी कहा जाता है. इस सीट से कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चुनाव लड़ते आए हैं. 2008 के चुनाव में उन्हें हार मिली थी, लेकिन 2013 और 2018 में उन्होंने जीत हासिल की थी, वह चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
2018 में ऐसा था खुरई सीट का परिणाम
विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम की बात करें तो यहां से भूपेंद्र भैया (बीजेपी) ने 78156 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को अरुणोदय चौबे अन्नू भैया (कांग्रेस) को1 0% वोटों के अंतर से हराया था. आयोग की ओर से जारी साल 2018 के आंकड़ों की बात करें तो इस सीट पर 1,92,861 वोटर थे. हालांकि, 1,53,490 वोट पड़े यानी मतदान 79.6 प्रतिशत हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Dhar Election Result: धार में 20 साल से BJP का कब्जा, इस बार मुकाबला तगड़ा