Niwari Election Result 2023: निवाड़ी सीट पर कौन लहराएगा जीत का परचम, देखें नतीजे सबसे तेज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1984935

Niwari Election Result 2023: निवाड़ी सीट पर कौन लहराएगा जीत का परचम, देखें नतीजे सबसे तेज

Niwari Election Result 2023: निवाड़ी सीट पर मुकाबला BJP के अनिल जैन और कांग्रेस प्रत्याशी अमित राय के बीच है. देखें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे- 

Niwari Election Result 2023: निवाड़ी सीट पर कौन लहराएगा जीत का परचम, देखें नतीजे सबसे तेज

Niwari  Assembly Election Result 2023:  निवाड़ी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की खास सीटों में से एक है. ये जगह मध्य प्रदेश की 'राम नगरी' के नाम से मशहूर है. निवाड़ी जिले के ओरछा में भगवान में श्रीराम राजा सरकार के रूप में विराजमान हैं. इस सीट पर विधानसभा चुनाव के लिए BJP के अनिल जैन और कांग्रेस प्रत्याशी अमित राय के बीच टक्कर है. यहां पर सपा भी मजबूत है. ऐसे में मामला त्रिकोणीय भी हो जाता है, जो 2018 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था. 

निवाड़ी विधानसभा चुनाव 2023 
निवाड़ी विधानसभा सीट पर इस बार BJP ने विधायक अनिल जैन को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने अमित राय पर अपना दांव खेला है. समाज वादी पार्टी ने इस बार फिर से मीरा दीपक यादव को टिकट दिया है, जिनका 2018 में BJP प्रत्याशी के साथ कड़ा मुकाबला था. 

निवाड़ी  विधानसभा सीट 
निवाड़ी विधानसभा सीट पर वर्तमान में BJP में BJP का कब्जा है. बीते दो चुनाव से यहां BJP जीत हासिल करती है, लेकिन यहां कभी भी एक पार्टी अपना दबदबा नहीं बना पाई है. इस सीट पर BJP, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता है. 1998 से लेकर 2018 तक यहां 6 बार चुनाव हुए हैं. इनमें दो बार निर्दलीय प्रत्याशी, एक बार सपा, एक बार कांग्रेस और दो बार BJP ने जीत दर्ज की है. यहां OBC मतदाता बड़ी संख्या में हैं. 

निवाड़ी का राजनीतिक इतिहास
2018-अनिल जैन (भाजपा)
2013-अनिल जैन (भाजपा)
2008-मीरा दीपक यादव  (SP)
2003-बृजेंद्र सिंह राठौर (INC)
1998-बृजेंद्र सिंह राठौर (IND)
1993-बृजेंद्र सिंह राठौर (IND)

निवाड़ी  विधानसभा चुनाव 2018
निवाड़ी विधानसभा चुनाव 2018 में BJP प्रत्याशी अनिल जैन और  सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. अनिल जैन के खाते में 49738 वोट आए थे, जबकि दीपक यादव को  40901 वोट मिले थे. 

Trending news