Shujalpur Assembly Election Result 2023: शुजालपुर सीट पर बरकरार BJP का दबदबा, मंत्री इंदर परमार जीते
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1984077

Shujalpur Assembly Election Result 2023: शुजालपुर सीट पर बरकरार BJP का दबदबा, मंत्री इंदर परमार जीते

Shujalpur Vidhan Sabha Seat Result 2023: शुजालपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के सीनियर नेता और मंत्री इंदर सिंह परमार ने जीत हासिल की है. 

शुजालपुर विधानसभा सीट

Shujalpur Election Result 2023: शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. हालांकि यहां बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. मंत्री इंदर सिंह परमार इस को जीत मिली है. 

85.01 फीसदी मतदान

शुजालपुर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 85.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वोटिंग के बाद से यहां राजनीतिक गुणा भाग लगाया जा रहा है कि किसे जीत मिलेगी और किसकी हार होगी. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने यहां बड़े नेताओं की संभाएं कराकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की थी. 

2018 का नतीजा 

शुजालपुर में 2018 में बीजेपी शाजापुर जिले की तीन सीटों में से केवल यही सीट जीत पाई थी. बीजेपी के इंदर सिंह परमार को 78,952 वोट मिले तो, जबकि कांग्रेस के रामवीर सिंह सिकरवार 73,329 वोट मिले थे. बीजेपी ने सीट 5,623 वोटों से जीती थी. ऐसे में इस बार कांग्रेस ने यहां पूरा जोर लगा दिया है. 

Trending news