'हस्ति योग' return: 'भ्रामरी' से दूरी बना, बाबा रामदेव ने हाथी पर बैठ किया 'अनुलोम-विलोम​'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh793762

'हस्ति योग' return: 'भ्रामरी' से दूरी बना, बाबा रामदेव ने हाथी पर बैठ किया 'अनुलोम-विलोम​'

योगगुरु रामदेव अपनी योग शैली के लिए जाने जाते हैं. वह योग के साथ नए प्रयोग भी करते रहते हैं. बुधवार को वह एक बार फिर मथुरा के रमणरेती आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने हाथी पर सवार होकर योग किया. हाथी भी बिना उन्हें परेशान किए घुमाता रहा.

हाथी पर सवार हो योग करते योगगुरु रामदेव

मथुरा: योगगुरु रामदेव अपनी योग शैली के लिए जाने जाते हैं. वह योग के साथ नए प्रयोग भी करते रहते हैं. बुधवार को वह एक बार फिर मथुरा के रमणरेती आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने हाथी पर सवार होकर योग किया. हाथी भी बिना उन्हें परेशान किए घुमाता रहा. हालांकि इससे पहले बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ ता जिसमें वह योग करने के दौरान हाथी की पीठ से गिर गए थे. ऐसा ही एक वीडियो बाबा रामदेव का साइकिल चलाते वक्त गिरने का वायरल हुआ था. खैर कहते हैं न कि अंत भला तो सब भला. इस बार बाबा रामदेव के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई.

पिछली बार गिर गए थे हाथी की पीठ से
बीते 13 अक्टूबर को भी बाबा रामदेव रमणरेती आश्रम गए थे. वह कुछ नया करना चाहते थे और इसके चलते उन्होंने हाथी पर बैठकर भ्रामरी प्राणायाम करना शुरू कर दिया. बाबा ध्यान में मग्न थे जब हाथी ने कान हिलाना शुरू कर दिया. इस वजह से योग कर रहे बाबा रामदेव असुंतलित हो कर धड़ाम से गिर गए थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. 

Video: हाथी पर योग करना योगगुरु बाबा रामदेव को पड़ गया भारी

इस बार सतर्क रहे रामदेव 
इस बार ऐसे किसी भी अनहोनी से बचने के लिए बाबा रामदेव सतर्क थे. यही नहीं, वह जूते पहनकर हाथी पर सवार हुए, ताकि अगर उन्हें कूदना पड़े तो पांव बचे रहें. साथ ही, उन्होंने हाथी पर पालथी मार कर बैठना भी सही नहीं समझा. वह दोनों पांव अलग दिशा में करके बैठे और भ्रामरी प्राणायाम न कर बस अनुलोम-विलोम किया. 

राम कथा के लिए मथुरा के रमणरेती आश्रम गए थे
बाबा रामदेव संत मुरारी बापू की राम कथा में शामिल होने रमणरेती आश्रम पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच पर भी योग किया. कथा के पहले उन्होंने कई योगासन करके दिखाए. इस दौरान बाबा रामदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि संत मुरारी बापू का नाम हमेशा रामकथा से पहचाना जाएगा. 

Video: सीएम ने जंगल में बैठकर किया काम, जनजातीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

अजब-गजबः नदी से निकलकर गांव में उत्पात मचा रहा था शैतान, गांववालों ने पकड़कर दी सजा

Video: ऐसा शख्स जो JCB से मिटाता है खुजली

WATCH LIVE TV

Trending news