'तंत्र-मंत्र' वाले आटे की रोटी खाकर हुई थी जज और बेटे की मौत, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh720051

'तंत्र-मंत्र' वाले आटे की रोटी खाकर हुई थी जज और बेटे की मौत, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

बैतूल पुलिस के मुताबिक एडीजे महेंद्र नाथ त्रिपाठी के परिवार में कलह-क्लेश सुधारने के लिए महिला ने ही तंत्र-मंत्र​ किया हुआ आटा दिया था. इसी आटे से बनी रोटियां खाने के बाद एडीजे और उनके बेटे की तबीयत बिगड़ी थी और बाद 26 जुलाई को दोनों की मौत हो गई थी. 

एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी (R) और उनके पुत्र अभिनय राज (L) की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी

बैतूल: जज महेंद्र नाथ त्रिपाठी (बैतूल ADJ) और उनके बेटे अभिनयराज की बीते 26 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. बैतूल पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री केस में एडीजे महेंद्र नाथ त्रिपाठी की परिचित एक महिला और तांत्रिक समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. 

बैतूल पुलिस के मुताबिक एडीजे महेंद्र नाथ त्रिपाठी के परिवार में कलह-क्लेश सुधारने के लिए महिला ने ही तंत्र-मंत्र​ किया हुआ आटा दिया था. इसी आटे से बनी रोटियां खाने के बाद एडीजे और उनके बेटे की तबीयत बिगड़ी थी और बाद 26 जुलाई को दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक मृतक एडीजे और आरोपी महिला के बीच रुपए के लेन देन को लेकर विवाद भी हुआ था.

बैतूल में जिला जज और बेटे की रोटी खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत, अब संदिग्ध परिस्थितयों में मौत

बैतूल पुलिस ने केस में खुलासा करते हुए बताया कि मृतक एडीजे महेंद्र नाथ त्रिपाठी अपने घर से आटा ले गए थे, आरोपी महिला ने उस आटे में तंत्र-मंत्र क्रिया करवाने के बाद उन्हें वापस कर दिया था. एडीजे और उनके बेटे ने उसी आटे से बनी रोटी खाई थी. पुलिस के मुताबिक आटे में जहर मिला था, जिसके चलते एडीजे महेंद्र नाथ और उनके बेटे की मौत हो गई. एडीजे की पत्नी ने उस दिन रोटी नहीं खाई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news