नायब तहसीलदार के साथ मारपीट के आरोपी नहीं हो सके हैं गिरफ्तार, नाराज तहसीलदार हड़ताल पर गए
सतना और अनुपपूर जिले में तहसीलदारों के साथ हुई मारपीट और अभद्रता के विरोध में बैतूल जिले के तहसीलदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. जिससे आम लोगों को सरकारी कामकाज के लिए परेशानियां हो रही हैं.
Written ByZee Media Bureau|Last Updated: Dec 28, 2020, 11:56 PM IST
बैतूलः प्रदेश के सतना और बैतूल जिले में राजस्व अधिकारियों के साथ हुई मारपीट और अभद्रता के विरोध में बैतूल जिले के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने हड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों ने सरकारी कामकाज का बहिष्कार कर दिया. जिससे तहसील कार्यालय में सन्नाटा पसर गया. राजस्व संघ ने पत्र लिखकर काम नहीं करने की सूचना बैतूल एडीएम को दी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों सतना जिले के उचेहरा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. साथ ही अनूपपुर जिले की कोतमा तहसील में अनुविभागीय अधिकारी , तहसीलदार एवं तहसील के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया था. दोनों मामलों के बाद प्रदेशभर के तहसीलदारों ने सरकार से मांग करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार की मांग की थी. लेकिन दोनों मामलों में आरोपियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके बाद प्रदेशभर में तहसीलदारों ने हड़ताल का आह्वान किया है. लिहाजा सतना, अनूपपुर सहित बैतूल जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने हड़ताल शुरू कर दी है.
आम लोगों को हो रही परेशानी
अचानक तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के हड़ताल पर जाने से सभी सरकारी कामकाज ठप्प हो गए. तहसीलदारों के काम बंद करने से तहसीलों में रोजमर्रा के सरकारी कामों के लिए आने वाले किसानों और आम आदमी को दिक्कते उठानी पड़ रही है. 25 दिसंबर को इस मामले में प्रदेशभर में जिला स्तर पर ज्ञापन भी सौंपे गए थे. बावजूद इसके किसी प्रकार की कार्रवाई आरोपियों पर नहीं की गयी. जिसके चलते कामकाज का बंद कर बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल से होगी परेशानी
28 दिसंबर से प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुई यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए शुरू की गयी है. बैतूल जिले के सभी 5 तहसीलदार और 11 नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने सभी सरकारी कामों का बहिष्कार कर दिया है. ऐसे में यह लोग कब हड़ताल वापसी करेंगे इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन अगर जल्द ही हड़ताल वापस नहीं ली गई तो आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जाएगी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.