चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग से पांच बार लोकसभा सांसद रहे चंदूलाल चंद्राकर के नाम पर है. 1995 में उनकी मृत्यु हुई थी. जिसके दो साल बाद इस कॉलेज की स्थापना हुई थी. साल 2017 में प्रवेश के बाद 2018 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी.
Trending Photos
हितेश शर्मा/भिलाई: दो दिन के राजनीतिक उठा-पटक और बयानबाजी के बाद दुर्ग के मेडिकल कॉलेज (Durg Medical College) का रास्ता साफ हो गया है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दुर्ग में स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज (Chandulal Chandrakar Medical ) का अधिग्रहण करने जा रही है. आज विधानसभा में इसके लिए सरकार ने विधेयक लाया है. इससे पहले 20 जुलाई को हुई भूपेश बघेल कैबिनेट में इसे हरी झंडी मिल चुकी थी.
हालांकि इस मामले में सियासत भी खूब हो रही है. वहीं सदन में जब सरकार की ओर से बिल पेश किया जा रहा था तब बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Aggrawal) ने कहा कि मूल विधेयक विधि के विरुद्ध लाया जा रहा है. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने कहा कि यह मूल विधेयक है. संशोधित विधेयक नहीं है. आज ये हुआ तो ये परंपरा हो जायेगी.
बीजेपी विधायकों की आपत्ति के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने छत्तीसगढ़ चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविधालय दुर्ग (अधिग्रहण) विधेयक 2021 पेश किया. सिंहदेव ने कहा कि मैं ये भी भरोसा दिलाता हूं कि इस अधिग्रहण के बाद किसी की लेनदारी-देनदारी में दिक़्क़त नहीं होगी.
हक के लिए OBC महासंघ का प्रदर्शन, सीएम हाउस का घेराव करने निकले, पुलिस के साथ हुई झड़प
ये है मामला
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग से पांच बार लोकसभा सांसद रहे चंदूलाल चंद्राकर के नाम पर है. 1995 में उनकी मृत्यु हुई थी. जिसके दो साल बाद इस कॉलेज की स्थापना हुई थी. साल 2017 में प्रवेश के बाद 2018 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक कॉलेज पर करोड़ों की देनदारियां भी हैं. ये देनदारियां 140 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही हैं. अब भूपेश बघेल सरकार एक कानून के जरिए इस मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण करने जा रही है. विधानसभा में इसे लेकर विधेयक आज पेश किया गया है. जिसका प्रस्ताव कैबिनेट में पहले ही पास किया जा चुका था. इस अधिग्रहण से पहले एडमिशन लिए करीब 150 छात्रों का भविष्य भी सुरक्षित होगा.
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों और कुछ अभिभावकों से आज मुलाकात हुई।
वे चिंतित थे कि सरकार कॉलेज के अधिग्रहण का इरादा न छोड़ दे।
मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार बच्चों के भविष्य के लिए उठाया गया कदम कतई पीछे नहीं खींचेगी। pic.twitter.com/ae5w4zlzWR
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 28, 2021
सीएम भूपेश ने किया ट्वीट
इस अधिग्रहण का मसौदा पेश करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अभिभावक चिंतित थे कि सरकार कॉलेज के अधिग्रहण का इरादा न छोड़ दे. मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार बच्चों के भविष्य के लिए उठाया गया कदम कतई पीछे नहीं खींचेगी.
WATCH LIVE TV