खुशखबरी: यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, भोपाल-हबीबगंज के बीच तीसरे रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh793263

खुशखबरी: यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, भोपाल-हबीबगंज के बीच तीसरे रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें

भोपाल-हबीबगंज के बीच तीसरे रेलवे ट्रैक पर 90 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

120 किमी प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया.

प्रमोद शर्मा​/भोपाल: राजधानी के हबीबगंज  और भोपाल स्टेशन के मध्य लगभग 6 किमी की तीसरी रेल लाइन का कार्य पूरा हो चुका है. बुधवार को मुंबई सेंट्रल जोन के रेल संरक्षा आयुक्त एके जैन ने रेल खंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण में भोपाल रेल मंडल प्रबंधक उदय बोरवणकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. आयुक्त एके जैन ने इस रेल खंड पर संरक्षा और सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, उपकरण और सिग्नलिंग का भी निरीक्षण किया. 

ये भी पढ़ें: सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बना था कबीर आश्रम, दिव्यांग युवती के गर्भवती होने के बाद आया था निशाने पर

निरीक्षण में हबीबगंज-भोपाल के मध्य तीसरी लाइन पर विद्युत इंजन से 120 किमी प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया. कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट होकर रेल संरक्षा आयुक्त ने हबीबगंज-भोपाल के मध्य तीसरी रेल लाइन पर बिजली इंजन के प्रारंभिक रूप से 90 किमी प्रति घंटे की गति से रेल गाड़ियों के संचालन की स्वीकृति दी है.

अब आउटर में खड़ी नहीं होंगी ट्रेनें
हबीबगंज और भोपाल के बीच रेल लाइन चट्टानों और पतले मार्ग से होकर गुजरती हैं. ऐसे में नई लाइन बनाना बेहद कठिन काम था. तीसरी रेल लाइन का काम कई महीनों से लंबित था. भोपाल रेल मंडल विकास निगम लिमिटेड एवं अन्य एजेंसियों से समन्वय बनाते हुए इस कार्य को गति देकर इसे पूरा किया. 

इससे फायदा क्या होगा ?
तीसरी लाइन बनने से इटारसी की दिशा में आने वाली गाड़ियों को अब भोपाल के पहले रुकना नहीं पड़ेगा और यह गाड़ियां प्लेटफार्म 2 से 6 तक किसी भी प्लेटफार्म पर ली जा सकेंगी. इसके अलावा ट्रेनें कम समय में एक से दूसरे स्टेशन के बीच पहुंच सकेंगी. इससे यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

पटरी पार करना अब और खतरनाक होगा
भोपाल से हबीबगंज के बीच काफी संख्या में लोग रेल पटरी को पार करके नियम का उल्लंघन करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं. ऐसे में तीसरी लाइन शुरू होने से रेल पटरी पार करना और अधिक खतरनाक होगा. भोपाल से हबीबगंज के बीच रेल पटरी शहर की बस्ती के बीच से जाती है.

ये भी पढ़ें: Interview में शुरुआती 90 सेकेंड ही छीनते हैं आपकी नौकरी, इन बातों का रखें खास ध्यान

ये भी पढ़ें: आदिवासी लड़की से नहीं हुआ था गैंगरेप, घर देर से पहुंचने पर रची थी झूठी कहानी

WATCH LIVE TV

Trending news