आदिवासी लड़की से नहीं हुआ था गैंगरेप, घर देर से पहुंचने पर रची थी झूठी कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh793217

आदिवासी लड़की से नहीं हुआ था गैंगरेप, घर देर से पहुंचने पर रची थी झूठी कहानी

जानकारी मुताबिक नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि उसके साथ सर्किट हाउस और वीआईपी रोड पर गैंगरेप हुआ था. नाबालिग के आरोप पर पुलिस 4 अज्ञात आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी थी. 

सांकेतिक तस्वीर

सतीश तंबोली/ कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बीते रविवार की रात आदिवासी नाबालिग के साथ हुए कथित गैंगरेप का मामला फर्जी था. इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ( SP) सलभ सिन्हा  ने की. उन्होंने कहा कि नाबालिग अपने पुरुष दोस्त के साथ बाहर गई थी और उसे घर आने में देर गई थी. इसी से बचने के लिए उसने पुलिस को गुमराह किया था और घर वालों को झूठी कहानी बता दी थी. 

IIM CAT Exam: देशभर में 2 लाख से अधिक विधार्थी देंगे परीक्षा, देना होगा शपथ पत्र, जानें पूरा शेड्यूल

पुलिस को पहले ही हो गया था शक
जानकारी मुताबिक नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि उसके साथ सर्किट हाउस और वीआईपी रोड पर गैंगरेप हुआ था. नाबालिग के आरोप पर पुलिस 4 अज्ञात आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन सबसे भीड़भाड़ वाले जगह पर गैंगरेप की वारदात पुलिस को भी नहीं पची, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग और उसके साथी से पूछताछ की, जिसमें दोनों फंस गए और सच्चाई उगल दिए.

दोस्त पर दर्ज हुआ FIR
पुलिस के मुताबिक जिस रात को नाबालिग घर देर से पहुंची थी, उस रात को उसके और दोस्त के बीच शारीरित संबंध बने थे. जिसकी वजह से घबरा गई थी. जब घरवालों ने देर से पहुंचने का कारण पूछा तो उसने गैंगरेप की झूठी कहानी बता दी. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के दोस्त के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

Interview में शुरुआती 90 सेकेंड ही छीनते हैं आपकी नौकरी, इन बातों का रखें खास ध्यान

मामले के बाद गरमा गई थी प्रदेश की सियासत
कथित रूप से आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना ने राजनैतिक रंग ले लिया था. बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने जल्द से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके, इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा से भी मुलाकात की थी. 

नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद

Video: इंदौर पुलिस की दादागिरी, पहले चोरी फिर सीना जोरी​

अनोखा बच्चा: लाखों में एक बच्चा पैदा होता है, जिसके 2 सिर और 3 हाथ हैं  

Watch Live TV-

Trending news