कोरोना की दूसरी लहर गई, डेंगू-मलेरिया से बढ़ेगी परेशानी; स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में सामने आई ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh924368

कोरोना की दूसरी लहर गई, डेंगू-मलेरिया से बढ़ेगी परेशानी; स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में सामने आई ये बात

हॉस्पिटल में बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया. लार्वा की जांच के लिए 29 टीमों का दल नियुक्त किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल/प्रमोद शर्माः अप्रैल से मई तक कोरोना वायरस की दूसरी लहर रही. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गईं. अब राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी, बारिश भी बढ़ने लगी. जिससे बड़ी बीमारियां भी सामने आने लगीं. राजधानी भोपाल में डेंगू और में मलेरिया ने डेरा डाल दिया. इन बीमारियों के मरीज बढ़ने से अस्पताल व्यवस्था के लिए नई समस्या सामने आई. 

सर्वे में सामने आईं बड़ी परेशानियां
भोपाल स्वास्थ्य विभाग डेंगू और मलेरिया लार्वा के लिए सर्वे कर रहा है. इस दौरान 944 घरों का सर्वे किया गया, जिनमें 54 घरों में लार्वा पाया गया. इन लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया. इस दौरान जिले में 357 लोगों ने मलेरिया की जांच भी की.

यह भी पढ़ेंः- वैक्सीन लगवाओ-रेस्टोरेंट में छूट पाओ! महावैक्सीनेशन के दिन भोपाल जिला प्रशासन का महाऑफर

29 टीमों का दल कर रहा जांच
हॉस्पिटल में बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया. लार्वा की जांच के लिए 29 टीमों का दल नियुक्त किया गया. इन टीमों ने अलग-अलग 7 हजार से ज्यादा बर्तनों में लार्वा जांच का सर्वे किया. जिनमें केवल 61 बर्तनों में लार्वा की पुष्टि हुई. सुरक्षा की दृष्टि से लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया. 

यह भी पढ़ेंः- मंत्री जी का अनोखा अंदाजः गांवों के दौरे पर निकले, भूख लगी तो एक ग्रामीण के घर से मांगकर खाया खाना 

WATCH LIVE TV

Trending news