बिजली अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने कहा कि घर में जल्द से जल्द मीटर लगाएं और रीडिंग के अनुसार ही बिजली बिल जारी करें.
Trending Photos
करतार सिंह/मुरैनाः मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. कभी अस्पताल का दौरा करते हुए तो कभी बिजली व्यवस्था की जांच करते. शनिवार को भी वो मुरैना के गांवों में पहुंचे. यहां उन्होंने बिजली की समस्या झेल रहे ग्रामीणों की समस्या दूर करने की बात कही. साथ ही जब उन्हें भूख लगी तो वहीं एक ग्रामीण के घर बैठकर उन्होंने भोजन भी किया.
बिजली सप्लाई को लेकर की बातचीत
मंत्री तोमर ने अंबाह तहसील के गांवों का दौरा किया. उन्होंने बिजली सप्लाई को लेकर गांव वालों से बातचीत की. वो घुसगंवा गांव पहुंचे, यहां निरीक्षण करने पर देखा गरीब परिवार के यहां बिना मीटर के भी बिजली बिल दिया जा रहा है. बिजली अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने कहा कि घर में जल्द से जल्द मीटर लगाएं और रीडिंग के अनुसार ही बिजली बिल जारी करें.
यह भी पढ़ेंः- वैक्सीन लगवाओ-रेस्टोरेंट में छूट पाओ! महावैक्सीनेशन के दिन भोपाल जिला प्रशासन का महाऑफर
घर के बाहर किया भोजन
गांव में निरीक्षण के दौरान जब मंत्री को भूख लगी तो उन्होंने गांव के वासुदेव नागर के यहां से भोजन मांगा. उसके घर के बाहर बैठकर ही उन्होंने भोजन भी किया. उन्होंने घर के बाहर ही अधिकारियों के साथ बैठकर अन्य मामलों पर चर्चा भी की.
यह भी पढ़ेंः- सावधानः एमपी के इस जिले में मिला कोरोना का सबसे खतरनाक वैरिएंट, 4 संक्रमितों की हुई मौत
WATCH LIVE TV