गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक वैश्विक आपदा के समय लोगों को भ्रमित करने के लिए विदिशा विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने सिविल लाइन थाना में भार्गव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसपर उनके खिलाफ धारा 188, 505 और 54 आपदा अधिनियम 2005 के तहत एफआईआर दी की गई है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक वैश्विक आपदा के समय लोगों को भ्रमित करने के लिए विदिशा विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा. चाहें वो व्यक्ति कितना भी रसूखदार क्यों ना हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-जब चिता पर रखे शव से आने लगी आवाज, परिजनों ने बुलाया डॉक्टर, फिर हुआ.....
शशांक भार्गव ने वॉट्सएप ग्रुप विदिशा टूडे कलम का हमला में विदिशा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो जारी किया था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो सामने आया वह कॉलेज वीदिशा का नहीं था.
शशांक भार्गव के खिलाफ पहले भी हो चुकी शिकायत दर्ज
गौरतलब है कि यह भार्गव के खिलाफ पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी करने के लिए इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुद कोतवाली पहुंचकर भार्गव के खिलाफ धारा 294, 504 में केस दर्ज कराया था.
Watch LIVE TV-