Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में अब युवाओं को लिए ऑनलाइन सरकारी या प्राइवेट जॉब सर्च करने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर नहीं भटकना होगा. एमपी सरकार एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रही है, जिसे पर सभी नौकरियों की जानकारी एक साथ मिलेगी.
Trending Photos
MP News: अब एमपी के युवाओं को एक ही पोर्टल पर सभी विभागों में नौकरी और शासन की योजनाओं के तहत स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर युवाओं के लिए सिंगल पोर्टल तैयार किया जा रहा है. इससे युवाओं को एक ही पोर्टल पर रोजगार और स्वरोजगार की जानकारी मिलेगी. ऐसी व्यवस्था की जाएगी.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सरकार इन्टीग्रेटेड रोजगार स्टेट पोर्टल पर रोजगार की संख्या, आवेदन की प्रक्रिया, योजनाओं की जानकारी, योग्यता, प्रशिक्षण, उद्योग में उपलब्ध रोजगार की संख्या, इंडस्ट्री के लॉग इन सहित रोजगार से सम्बंधित सभी पक्षों की जानकारी शो करेगी. युवाओं को एक ही जगह पर रोजगार और स्वरोजगार संबंधी पूरी जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग से सावधान! युवक ने ऑर्डर की स्मार्टवॉच, बॉक्स खोला तो उड़ गए होश
सीएम के निर्देश पर साथ आए इतने विभाग
पोर्टल पर सभी विभागों के प्रयासों की समीक्षा के साथ वास्तविक लाभान्वित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. यह पोर्टल समग्र पोर्टल से भी लिंक होगा. इन्टीग्रेटेड रोजगार स्टेट पोर्टल के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एमएसएमई , श्रम विभाग और कौशल विकास और रोजगार विभाग की संयुक्त समिति बनाए जाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी! MP सरकार का कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, इस तारीख को आएगी सैलरी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!