मध्य प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन का ऐलान, CM बोले- विवाह, शादी अभी न करें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh896233

मध्य प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन का ऐलान, CM बोले- विवाह, शादी अभी न करें

कोरोना कहर के बीच सीएम शिवराज ने 'किल कोरोना अभियान -2 ' के संबंध में प्रदेश स्तर पर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद किया...

 

शिवराज...सीएम, एमपी (फाइल फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने 'किल कोरोना अभियान 2' के तहत विजुअल कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों खासकर ग्रामीण इलाकों में तेजी से पैर पसार रहा है. इसे ध्यान में रखते अब प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है.

सीएम शिवराज ने अपील करते हुए कहा कि 'अब कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा. गांव में सक्रमण नहीं रोका तो स्थिति हो जाएगी.' आपको बता दें कि प्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा. 

विवाह, शादी अभी न करें- सीएम
सीएम शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 'विवाह, शादी अभी न करें. विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर है. अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें. मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.'

सीएम शिवराज ने कहा कि 'आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें. कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो. मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये.  इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें.'

सीएम ने दिए यह निर्देश

  1. जिन गांव में पॉजिटिव केस हो, उन में मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद करने होंगे.
  2. जहां पॉजिटिव केस नहीं है वहां मनरेगा चल सकती है.
  3. दूसरों को सुरक्षित करना है तो पॉजिटिव लोगों को अलग ही रहना पड़ेगा
  4. गांव की टीम ही देखें कि आइसोलेशन का पालन ठीक से हो.कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं.
  5. घर में जगह नहीं है तो पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाएं. 

 

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 88,614 पहुंच गई है. हालांकि पॉजिटिविटी रेट घट कर 18.2% हो गया है. इंदौर में आज1,782, भोपाल में 1,584, ग्वालियर में 1020 और ग्वालियर में 870 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6 लाख 37 हजार 404 हो गई है, जबकि स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 5 लाख 42 हजार 632 हो गई है. 

ये भी पढ़ें: कमलनाथ बोले, 'झूठे प्रचार-प्रसार में मस्त हमारे CM, महामारी में दे रहे दो-दो पन्नों के विज्ञापन'

WATCH LIVE TV

Trending news