MPPSC 2020: भोपाल केंद्र पर शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कहा गया है कि अगर कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव है. तो तत्काल इस नंबर '07552540772' पर सूचना दे सकते हैं.
Trending Photos
भोपाल/प्रमोद शर्माः MPPSC-2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission- 2020) की प्रारंभिक परीक्षा आज होगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए फरवरी और मार्च के दौरान होने वाली एग्जाम को टाला गया. फिर लॉकडाउन खुलने के बाद अब एग्जाम ली जा रही है. इस बार कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए एग्जाम देने के लिए अलग से सेंटर बनाए गए हैं, ताकी महामारी की वजह से कोई भी अभ्यर्थी एग्जाम देने से वंचित न रहे.
संक्रमितों के लिए बने अलग केंद्र
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 आज दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक रहेगी. भोपाल में संक्रमितों के लिए 3 विशेष केंद्र बनाए गए, वहीं शहर में कुल 72 केंद्र स्थापित हैं.
यह भी पढ़ेंः- भोपाल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में i20 कार ने मारी टक्कर, 4 की मौके पर मौत
संक्रमित व्यक्ति इस नंबर पर करें संपर्क
इन केंद्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. भोपाल केंद्र पर शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कहा गया है कि अगर कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव है. तो तत्काल समन्वयक नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन '07552540772' पर सूचना दे सकते हैं. इस नंबर पर संपर्क करने के बाद ही अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी.
इन केंद्रों पर रखी गई व्यवस्था
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार तीन शासकीय शिक्षण संस्थान क्रमशः शासकीय कन्य हायर सेकण्डरी स्कूल जहांगीराबाद, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल, बस स्टेण्ड दशहरा मैदान के पास बैरागढ़ एवं शासकीय नवीन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल, सेकण्ड बस स्टाप तुलसी नगर भोपाल में कोविड संक्रमितों अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंः-CG में स्टेट क्वॉलिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए 31 जुलाई तक होंगे आवदेन, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
यह भी पढ़ेंः- CG Vyapam ने जारी की PET, PPHT, PPT और प्री-एमसीए की अधिसूचना, जानिए IMP डेट
WATCH LIVE TV