पड़ोसी चोर! चोरी के बाद छोड़ गया लेटर था भावुक खत, अब खुला सारा राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh936702

पड़ोसी चोर! चोरी के बाद छोड़ गया लेटर था भावुक खत, अब खुला सारा राज

चोर चोरी करने के बाद मौके पर एक इमोशनल पत्र छोड़ गया था. पत्र में चोर ने लिखा था, ''चिंता मत करना दोस्त चोरी करना मेरी मजबूरी है, अपने दोस्त की जान बचाने के लिए चोरी कर रहा हूं, पैसे आते ही आपके घर में फेंक जाऊंगा. 

पड़ोसी चोर! चोरी के बाद छोड़ गया लेटर था भावुक खत, अब खुला सारा राज

प्रदीप शर्मा/भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो धूम 3 स्टाइल में चोरी कर फरार हुआ था. लेकिन भिंड पुलिस के पंजे से ज्यादा देर तक बच ना सका और 24 घंटे के अंदर ही धरा गया. 

मामला 5 जून का है, इस दिन भिंड के भीम नगर इलाके में रहने वाली रीना मौर्य के मकान में चोरी हुई थी. जिसमें चोर चोरी करने के बाद मौके पर एक इमोशनल पत्र छोड़ गया था. पत्र में चोर ने लिखा था, ''चिंता मत करना दोस्त चोरी करना मेरी मजबूरी है, अपने दोस्त की जान बचाने के लिए चोरी कर रहा हूं, पैसे आते ही आपके घर में फेंक जाऊंगा. 

fallback

पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की. जिसपर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित महिला के पड़ोसी चोर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. चोर के पास से चोरी किया गया कीमती सामान जब्त कर लिया है. 

ये भी पढ़ें-70 करोड़ की MD ड्रग्स मामले में 4 और गिरफ्तार, आरोपियों में महिला ड्रग पैडलर भी शामिल, मुंबई में सप्लाई करते थे

क्या है मामला? 
पुलिस ने बताया कि भीम नगर इलाके में रहने वाले राकेश मौर्य छत्तीसगढ़ में एसएम में नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी रीमा मौर्य अपने बच्चों के साथ रहती थी. जो कि 30 जून को अपने घर पर ताला लगा कर के अपने मायके पोरसा चली गई थीं. जब 5 जून को वह वापस आईं तो घर के अंदर के ताले टूटे पड़े थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसके बाद उनको एहसास हुआ कि घर में चोरी हो गई है. जिसके बाद उन्होंने देखा तो सोने की दो अंगूठी, एक बेसर, बेंदा, कानों के बाला, एक पेंडल और चांदी की तीन जोड़ी पायलें, करधनी,तीन जोड़ी बिछिया, और बच्चों के कड़े चोरी हो गए थे. साथ ही उनको घर में एक इमोशनल चिट्ठी भी मिली जिसमें लिखा था इसके दोस्त की जान खतरे में है इसलिए वह चोरी कर रहा है पैसे आते ही उसी घर में फेंक जाएगा.

पड़ोसी ही निकला चोर
रीमा मौर्य ने थाने पहुंचकर शिकायत की जिस पर से पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी. विवेचना में पुलिस ने पाया पुलिस चोरी में किसी करीबी का हाथ हो सकता है. इस आधार पर पुलिस ने मामले को खंगालना शुरू किया तो एक पड़ोसी पर शक हुआ. पड़ोसी राहुल जाटव को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई तो पहले उसने इनकार किया. लेकिन कड़ाई करने पर उसने अपना गुनाह कबूल किया. 

पिस्टल खरीदने के लिए की थी चोरी
राहुल ने बताया कि वह जयपुर में रहकर वहीं पर काम करता है और लॉकडाउन के चलते भिंड आया है. उज्जैन में रहने वाले एक दोस्त का विवाद वहां के स्थानीय बदमाश हो गया था और उसी को मारने के लिए उसको पिस्टल खरीदनी थी. पिस्टल के लिए पैसों की जरूरत थी इस वजह से उसने चोरी की.

Watch LIVE TV-

Trending news