बीजापुर मुठभेड़ में 31 जवान घायल हुए हैं. इनमें 7 जवानों को राजधानी रायपुर में, जबकि 23 जवानों को बीजापुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक एक जवान अभी भी लापता है.
Trending Photos
जगदलपुर: बीते शनिवार को बीजापुर के तररेम में हुए नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद जवानों को आज सुबह 10 बजे जगदलपुर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्री इसमें शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 8:30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद वे सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सल हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीदों के शवों को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.
एक जवान अभी भी लापता, घायलों का चल रहा इलाज
बीजापुर मुठभेड़ में 31 जवान घायल हुए हैं. इनमें 7 जवानों को राजधानी रायपुर में, जबकि 23 जवानों को बीजापुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6 , COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन के जवान शामिल हैं.
12 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए
बीजापुर के संबंध में जानकारी देते हुए आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जबकि 16 नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली 3 ट्रैक्टर में अपने साथियों के शव और घायल नक्सलियों को साथ ले गए हैं. वहीं पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव भी बरामद किया है. जिसकी पहचान एलजीएस कमांडर माड़वी के रूप में की गई है.
"ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे'', कोर्ट मैरिज करने गए थे प्रेमी-प्रेमिका, परिजनों ने दी ये सजा
मुख्यमंत्री बघेल बोले- आखिरी लड़ाई लड़ रहे नक्सली
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों की आखिरी लड़ाई बताया. उन्होंने कहा कि जवानों की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं. हमारे सुरक्षाबलों की बहादुरी पर हमें गर्व है. यह मुठभेड़ नहीं, युद्ध था. 4 घंटे आमने-सामने की लड़ाई चली. जिसमें रॉकेट लॉन्चर का भी इस्तेमाल हुआ. जवानों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी. नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है.
WATCH LIVE TV