गरीबों को घर दिलाने के लिए भिड़ गईं थीं बीजेपी-कांग्रेस, अब निगम ने दिया फ्लैट का कब्जा
Advertisement

गरीबों को घर दिलाने के लिए भिड़ गईं थीं बीजेपी-कांग्रेस, अब निगम ने दिया फ्लैट का कब्जा

दरअसल, 6 परिवार इंड्रस्ट्रीयल एरिया से लगे रेलवे फाटक के पास लगभग 6 वर्षों से रह रहे थे. इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट भी मिले हैं. लेकिन शासन के ढुलमुल रवैए की वजह से इन्हें अब तक फ्लैट पर कब्जा नहीं मिल सका था. वहीं, जिस जगह ये सभी रह रहे थे रेलवे की जमीन होने की वजह से वहां से भी इन्हें हटा दिया गया था. जिसकी वजह से परिवार के सभी लोग धरने पर बैठ गए थे.

गरीबों को मिला घर

चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट मिलने के बाद भी कब्जा नहीं मिल पाने से कड़कड़ाती ठंड में असमान के नीचे जीवन काट रहे 6 परिवारों में  से 5 परिवारों को कब्जा दिला दिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6वें परिवार को भी आज फ्लैट में कब्जा दिला दिया जाएगा. इस बात की जानकारी नगर निगम सिटी इंजीनियर सुरेशचंद्र व्यास ने दी. हितग्राहियों को फ्लैट दिलाते समय बीजेपी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की सह संयोजक अनिता कटारिया भी मौजूद रहीं.

हमारे यहां शादी हैं, प्लीज-प्लीज!! मत आना, MLA के यहां शादी में आया 'covid ट्विस्ट

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 6 परिवार इंड्रस्ट्रीयल एरिया से लगे रेलवे फाटक के पास लगभग 6 वर्षों से रह रहे थे. इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट भी मिले हैं. लेकिन शासन के ढुलमुल रवैए की वजह से इन्हें अब तक फ्लैट पर कब्जा नहीं मिल सका था. वहीं, जिस जगह ये सभी रह रहे थे रेलवे की जमीन होने की वजह से वहां से भी इन्हें हटा दिया गया था. जिसकी वजह से परिवार के सभी लोग धरने पर बैठ गए थे.

आदिवासियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर सख्त हुए सीएम शिवराज,  कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

मामले को लेकर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई थी झड़प
इस बात की जानकारी जब कांग्रेस के नेताओं को लगी तो वे भी हितग्राहियों के साथ वहां पहुंचकर धरना देने लगे थे. साथ ही सरकार से इन्हें जल्द पीएम आवास फ्लैट देने की मांग की थी. जब इस बात की जानकारी बीजेपी के नेताओं को लगी तो वे भी वहां पहुंच गए और वहां रह रहे लोगों को एक सप्ताह के भीतर पीएम आवास फ्लैट में शिफ्ट कराने की बात कहकर धरना सामाप्त करने को कहने लगे, जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता भिड़ गए थे.

Interview में शुरुआती 90 सेकेंड ही छीनते हैं आपकी नौकरी, इन बातों का रखें खास ध्यान

अंडा वेज या नॉनवेज? इस सवाल का जवाब वैज्ञानिकों ने खोज निकाला​

नगर निगम की इस लापरवाही से 8 साल में भी नहीं बन पाया स्वीमिंग पूल, लागत भी तीन गुना बढ़ी​

Watch Live TV-

Trending news