सिंधिया के बगैर बीजेपी का चुनावी प्रचार अभियान शुरू, कांग्रेस का तंज अभी से किनारे कर दिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh765041

सिंधिया के बगैर बीजेपी का चुनावी प्रचार अभियान शुरू, कांग्रेस का तंज अभी से किनारे कर दिया

रथ पर सिंधिया के पोस्टर न होने से कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा हमें शक था चुनाव के बाद सिंधिया को किनारे किया जाएगा, लेकिन बीजेपी ने चुनाव से पहले ही किनारे कर दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रथ को रवाना करते हुए

भोपाल: मध्य प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव वाली 28 सीटों पर अब एलईडी वीडियो की सुविधा से सुसज्जित रथ से प्रचार शुरू कर दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय से रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

''अभी तो मैं जवान हूं'', बोलकर- मंच से कूद पड़े कमलनाथ, जानिए फिर क्या हुआ?

रथ पर सिंधिया की तस्वीर नहीं
सिंधिया की तस्वीर के बगैर बीजेपी का चुनावी प्रचार अभियान शुरू. वीडियो रथ पर सिंधिया की तस्वीर/पोस्टर वीडियो रथ में नदारद रही. रथ पर केवल शिवराज-वीडी शर्मा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें ही थी. वीडियो रथ का नारा भी शिवराज है तो विश्वास है दिया है लेकिन सिंधिया का नाम तक नही पोस्टर पर दिखाई दिया.

कांग्रेस का तंज
रथ पर सिंधिया के पोस्टर न होने से कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा हमें शक था चुनाव के बाद सिंधिया को किनारे किया जाएगा, लेकिन बीजेपी ने चुनाव से पहले ही किनारे कर दिया. वही कांग्रेस ने सिंधिया को याद दिलाया प्रचलित शेर सम्मान पर आंच आये तो टकराना जरूरी है.

मध्यप्रदेश उपचुनाव में गोडसे की एंट्री, हिंदू महासभा ने की गोडसे मूर्ति स्थापना की घोषणा

बीजेपी का जवाब 
कांग्रेस के तंज पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा सिंधिया के असर वाली सभी 25 सीटें जीतेंगे. कांग्रेस की चूलें हिल चुकी है.

WATCH LIVE TV

Trending news