मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ सीट (कटनी) से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 111 रुपये रुपए दान में दिए हैं.
Trending Photos
कटनी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पूरे देश में धन संग्रह अभियान चला रहा है. रामकाज के लिए देश के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपनी क्षमता के हिसाब से सहयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ सीट (कटनी) से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक ने राम मंदिर के लिए राज्य में अब तक का सबसे बड़ा दान दिया है.
उन्होंने अपनी मां निर्मला पाठक की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 111 रुपये रुपए दान में दिए हैं. बुधवार को शहर के निर्मल सत्य गार्डन में राम मंदिर समर्पण निधि कार्यक्रम में विधायक संजय पाठक ने अपनी मां निर्मला पाठक की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए इस समर्पण की घोषणा की.
विधायक संजय पाठक ने इस मौके पर अपने पिता सत्येंद्र पाठक को याद करते हुए कहा, ''पूज्य पिता के आशीर्वाद से ही मैं इस महान रामकाज में छोटा सा समर्पण दे पा रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है. जगत के पालनहार के लिए तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा. इसी को चरितार्थ करते सभी को यथाशक्ति व श्रद्धा के अनुसार अपना समर्पण देना चाहिए.''
प्रभु श्रीराम का प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत अपने पारिवारक व्यवसाय से जुड़ी फर्मों के सम्मलित सहयोग से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रूपये की राशि समर्पित की। @ShriRamTeerth pic.twitter.com/wrxbprMimP
— Sanjay Satyendra Pathak (@SanjayPathak3) January 27, 2021
उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की. संजय पाठक ने लिखा, ''प्रभु श्रीराम का प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत अपने पारिवारक व्यवसाय से जुड़ी फर्मों के सम्मलित सहयोग से 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 1 सौ 11 रुपए की राशि समर्पित की.'' उन्होंने इसे सेतु बंधन में नन्हीं गिलहरी सा योगदान बताया.
सवर्णों के लिए CM शिवराज का बड़ा ऐलान, निकाय चुनाव में मिल सकता है बड़ा फायदा
कौन हैं संजय पाठक?
संजय पाठक की गिनती मध्य प्रदेश के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है. दुनिया के 12 देशों में उनका कारोबार फैला हुआ है. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने खुद की संपत्ति 141 करोड़ रुपए घोषित की थी. पाठक के कई बड़े होटल्स और रिजॉर्ट्स हैं. उनके पास खुद का हेलीकॉप्टर है.अपनी स्टाइल और पहनावे के कारण संजय पाठक अक्सर चर्चा में रहते हैं.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी माताजी अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ी फर्मों के सम्मलित सहयोग से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रूपये की राशि प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के निमित्त समर्पित किये।
जय श्रीराम pic.twitter.com/WZ0mz0i30N
— Sanjay Satyendra Pathak (@SanjayPathak3) January 27, 2021
संजय पाठक साल 2008 से 2014 तक कांग्रेस में रहे फिर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली. शिवराज सिंह चौहान की सरकार में 1 जुलाई 2016 को वह मंत्री बने. उन्हें सुक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था. इसके अलावा, उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण विभाग का प्रभार भी उनके पास था. संजय पाठक के पिता सत्येंद्र पाठक दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में मंत्री थे.
Budget 2021: आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार को इन सेक्टर्स पर करना होगा फोकस
पाठक परिवार का मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क जैसे कान्हा, पेंच के अलावा खजुराहो में सायना नाम से हेरिटेज होटल्स की चेन है. इसके अलावा आयरन, बाक्साइट, कोल इत्यादि की माइन्स के ठेके भी संजय पाठक ने ले रखे हैं. इंडोनेशिया में भी इनकी कोल माइन्स हैं. संजय पाठक के खिलाफ साल 2011 में मध्य प्रदेश लोकायुक्त में माइन्स घोटाले को लेकर शिकायत की गई थी.
WATCH LIVE TV