BJP नेता ने महिला को दो साल पहले नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Trending Photos
जबलपुरः जबलपुर शहर से बीजेपी युवा मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष (BYJM Leader) पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ. बीजेपी नेता पर महिला का MMS बनाकर उसके पति को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे. शिकायत आई थी कि नेता ने महिला को दो साल पहले नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Video बनाकर पति से मांग रहा था रुपए
मामला जबलपुर शहर का ही है, जहां महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची. उन्होंने बीजेपी नेता राजेश श्रीवास्तव उर्फ सोनू पर बलात्कार व ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए. महिला ने बताया कि राजेश उसके पति के घर पर न रहने के दौरान आता था. इसी दौरान उसने नशीला पदार्थ खिलाया और बेहोश कर बलात्कार का Video बना लिया. यही Video दिखाकर वह उसके पति से 10 लाख रुपए मांग रहा है.
यह भी पढ़ेंः- अलर्ट: Video कॉल रिसीव करते ही दिखी न्यूड लड़की तो बात करने लगा शख्स, कुछ सेकंडों बाद हलक में आ गई जान
2019 से कर रहा है तंग
महिला ने बताया कि 2019 में वह पति से अलग होकर अकेली रहती थी, तभी से आरोपी उसे परेशान कर रहा था. बीजेपी नेता की हरकतों से तंग आकर वह सितंबर 2020 में अपने पति के साथ रहने चली गई. पति के पास जाते ही आरोपी उसे घर वापस आने के लिए दबाव बनाने लगा. बता दें कि राजेश श्रीवास्तव उर्फ सोनू बीजेपी में वीर सावरकर मण्डल, युवा मोर्चा का अध्यक्ष है.
पति को भेजने लगा अश्लील Video
आरोपी के बुलाने पर महिला ने वापस जाने से मना कर दिया. तब से वह उसके पति को उसके प्राइवेट फोटो और WhatsApp मैसेज के स्क्रीनशॉट भेजने लगा. पति ने इस बारे में बात की तो उसने पूरी बात सच-सच बता दी. पति उसे लेकर जबलपुर आया और उन्होंने थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः- 1 ही दुल्हन से शादी करने पहुंच गए 13 दूल्हे, फिर जो हुआ जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान...
यह भी पढ़ेंः- काउंसलिंग लाई करीबः शराब से दूरी बनाएगा पति; ताने नहीं मारेगी सास, दो साल पहले घर छोड़कर गई महिला इस शर्त पर आई वापस
यह भी पढ़ेंः- दर्दनाक हादसाः बस में सफर करते वक्त आपका बच्चा भी बाहर निकालता है सिर, हो जाइए सतर्क
WATCH LIVE TV