जी मीडिया से खास बातचीत में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा, ''यह बात सही है कि कोरोना संक्रमण फैल रहा है. सदन कैसे चले इस पर कार्यमंत्रणा समिति ही फैसला करेगी. बीते दिनों दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है.''
Trending Photos
भोपाल: कोराना संक्रमण के खतरे के बीच 20 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. बजट सत्र पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा परिसर में 1500 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने का अनुमान है. यह स्थिति तब है जब विधानसभा परिसर में जुटने वाली भीड़ पर नियंत्रण किया गया है.
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में सेंट्रलाइज एयरकंडीशनर चलेगा. इसके जरिए भी कोरोना संक्रमण का खतरा होगा. इस मुद्दे पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण का मुद्दा रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सभी दलों के सदस्य कोरोना संक्रमण को लेकर फैसला करेंगे.
पीसी शर्मा का CM शिवराज से सवाल- जब तक सिंधिया ट्वीट नहीं करेंगे, क्या कार्रवाई नहीं होगी?
जी मीडिया से खास बातचीत में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा, ''यह बात सही है कि कोरोना संक्रमण फैल रहा है. सदन कैसे चले इस पर कार्यमंत्रणा समिति ही फैसला करेगी. बीते दिनों दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है.''
बजट सत्र के दौरान विधानसभा में होगी इन लोगों की उपस्थिति
कुल विधायक संख्या: 205
विधायक के दो निजी स्टाफ, गनमैन: 630
विधानसभा कर्मचारी: 250
विधानसभा सुरक्षाकर्मी: 300
अधिकारी और स्टाफ: 200
पत्रकार: 300
WATCH LIVE TV