छत्तीसगढ़:सर्चिंग पर निकली पुलिस पर नक्सलियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, CAF जवान शहीद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh718799

छत्तीसगढ़:सर्चिंग पर निकली पुलिस पर नक्सलियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, CAF जवान शहीद

जिले के नक्सल प्रभावित इलाके करियामेटा पुलिस कैंप से पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए निकल रही थी. तभी कैंप से कुछ दूरी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सीएएफ की 22वीं बटालियन के जवान जितेंद्र बागड़े के सिर पर गोली लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने 22वीं बटालियन के एक जवान को मौत के घाट उतार दिया है. जानकारी के मुताबिक जिले के नक्सल प्रभावित इलाके करियामेटा पुलिस कैंप से पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए निकल रही थी. तभी कैंप से कुछ दूरी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सीएएफ की 22वीं बटालियन के जवान जितेंद्र बागड़े के सिर पर गोली लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि इसके बाद जवानों ने नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की. जिस पर पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें-MP: मुख्यमंत्री कोरोना के चलते अस्पताल में, पार्टी नेताओं को मजाक लग रही बीमारी 

SP मोहित गर्ग ने बताया कि 28 जुलाई से 3 अगस्त नक्सलियों का शहीद सप्ताह होता है. जिसे देखते हुए जिले के सभी कैंप और थानों से पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकली थी. तभी मौके की तलाश में बैठे नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू किया. जिसमें एक जवान शहीद हो गया.

Watch LIVE TV-

Trending news