भोपाल: MP नगर मल्टीलेवल पार्किंग के 400 मीटर दायरे में कार पार्किंग पर लगेगा जुर्माना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh853693

भोपाल: MP नगर मल्टीलेवल पार्किंग के 400 मीटर दायरे में कार पार्किंग पर लगेगा जुर्माना

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सोमवार शाम को एमपी नगर के व्यापारियों और नगर निगम व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल:  एमपी नगर मल्टीलेवल पार्किंग के 400 मीटर के दायरे में कोई भी गाड़ी पार्क नहीं होने दी जाएगी. अब इस एरिया में गाड़ी पार्क होने पर मध्य प्रदेश पुलिस 'जीरो टॉलरेंस' की पॉलिसी के तहत कार्रवाई करेगी. ऐसे में चालान होने पर लोगों को गाड़ी कोर्ट के माध्यम से ही मिलेगी. वहीं, व्यापारियों और अन्य जनों के लिए 500 रुपए में रियायती पास बनाए जाएंगे. अब तक यह पास 2500 रुपए में बनता था. 

इंदौर हादसे के बाद शिवराज सरकार ने लिफ्ट जांच के लिए गठित की तकनीकी कमेटी

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सोमवार शाम को एमपी नगर के व्यापारियों और नगर निगम व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की गई है. जिसमें लगभग 2000 कार और 2000 टू व्हीलर पार्किंग की जगह है.

उन्होंने कहा कि एमपी नगर में एक दिन में लगभग 50 हजार वाहन आते हैं. इसके बावजूद भी लोग मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन नहीं खड़ा करते हैं, जिसकी वजह से मल्टीलेवल पार्किंग खाली रहती है और बाहर जाम लग जाता है.

एमपी में अब छात्रवृत्ति घोटाला ! MBBS कर रहे छात्र को स्कूल में मिल रही थी 8वीं की स्कॉलरशिप

व्यापारी ऐसे बनवाएं मंथली पास
मल्टीलेवल पार्किंग के 500 मीटर के दायरे में एक हजार से ज्यादा व्यापारी और छोटे कार्यालय हैं. ऐसे व्यापारियों को मंथली पास बनाने के लिए दुकान का स्थापना लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन के कागजात पेश करना होगा. इसके बाद पार्किंग संचालन के लिए कार्य कर कर्मचारी इनका पास बना देंगे. 

आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी

WATCH LIVE TV-

Trending news