बस्तर के बच्चे ने दिया आइडिया, केंद्र करेगा सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh308676

बस्तर के बच्चे ने दिया आइडिया, केंद्र करेगा सम्मानित

बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके के 13 साल के बच्चे को इस बार एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। रोशन को क्यों मिल रहा है ये सम्मान जानिए। 

बस्तर के बच्चे ने दिया आइडिया, केंद्र करेगा सम्मानित

बस्तर: नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के रहने वाले 13 साल के रोशन सोढ़ी को एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड के लिए चुना गया है।

सोमवार को दिल्ली में क्रेंद्र सरकार रोशन को इस पुरस्कार से सम्मानित करेगी।

दरअसल देश भर के करीब 58 हज़ार छात्रों ने अपने आइडियाज़ केंद्र सरकार को भेजे थे।

जिसमें से 28 बच्चों के आइडियाज़ को एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड के लिए चुना गया है।

इनमें छत्तीसगढ़ के रोशन सोढ़ी और इंदु मानिकपुरी भी शामिल हैं। 

क्या किया रोशन ने?

दरअसल रोशन सोढ़ी ने एक ऐसा सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम तैयार करने का आइडिया दिया है।

जिससे ईवीएम मशीन की लूट के बाद भी वोट कॉउंटिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी।

यानि कि आपके वोट करते ही, आपके वोट की गिनती दूसरे कप्यूटर में भी हो जाएगी ताकि अगर बूथ कैप्चरिंग जैसी कोई घटना हो भी जाए तो भी आपका वोट सुरक्षित रहे और वोट की गिनती में कोई परेशानी ना हो। 

Trending news