राहुल गांधी के सामने अजीत जोगी भी करेंगे पेंड्रा में आदिवासी सम्मेलन
Advertisement

राहुल गांधी के सामने अजीत जोगी भी करेंगे पेंड्रा में आदिवासी सम्मेलन

पेंड्रा में कांग्रेस के सामने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भी शक्तिप्रदर्शन करने का मन बना लिया है.

अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी (जे) के राहुल गांधी की सभा के दिन सभा करने की घोषणा ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में राहुल गांधी की सभा रखी है. वहीं पेंड्रा में कांग्रेस के सामने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भी शक्तिप्रदर्शन करने का मन बना लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर पेंड्रा में आदिवासी सम्मेलन करेंगे. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) ने भी 17 तारीख को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन करने की घोषणा कर दी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने राहुल गांधी की पेंड्रा में होने वाली सभा पर सवाल भी उठाए हैं. जेसीसी(जे) के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कहा कि 'कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व डरा हुआ है. प्रदेश नेतृत्व को पता है कि प्रदेश में उनके पास ऐसा कोई नेता नहीं है, जो अजीत जोगी का मुकाबला कर पाए. इसलिए अजीत जोगी के प्रभाव वाले क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा कांग्रेस करवा रही है.' उन्होंने कहा कि अजीत जोगी की रायपुर में हुई सभा में हजारों की भीड़ देखने के बाद कांग्रेस में घबराहट पैदा हो गई है. 

  1. पेंड्रा दो विधानसभा सीट कोटा और मरवाही में बंटा है

    राहुल गांधी के सामने करेगी जेसीसी आदिवासी सम्मेलन

    अजीत जोगी कांग्रेस के टिकट पर रहे हैं मरवाही से विधायक

पेंड्रा दो विधानसभा सीट कोटा और मरवाही में बंटा हुआ है. दोनों राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी में जुटने के साथ इस क्षेत्र में अपना जनाधार नहीं खोना चाहती हैं. आपको बता दें कि जेसीसी के मुखिया अजीत जोगी मरवाही से कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी रहे हैं. इसी सीट से वर्तमान में उनके बेटे अमित जोगी कांग्रेस के ही टिकट पर विधायक हैं. वहीं जेसीसी के नेताओं अमित जोगी, धर्मजीत सिंह, विधान मिश्रा ने संयुक्त रूप से एलान करते हुए कहा था कि पेंड्रा में जिस दिन राहुल गांधी सभा होगी, उसी दिन अजीत जोगी की भी सभा की जाएगी. उन्होंने बताया कि पेंड्रा में 16, 17 और 18 तारीख को मैदान में सभा की अनुमति ले ली गई है. जेसीसी नेता  धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कहने पर ही पेंड्रा में राहुल गांधी की सभा हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस भाजपा के इशारे पर काम नहीं करती, तो मुख्यमंत्री रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में सभा की जाती. 

वहीं अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी (जे) के राहुल गांधी की सभा के दिन सभा करने की घोषणा ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी और अजीत जोगी में कोई तुलना ही नही है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि अजीत जोगी क्षेत्रीय नेता हैं. कांग्रेस की सभा के बाद साफ हो जाएगा कि पेंड्रा में अजीत जोगी का क्या जनाधार है. कांग्रेस प्रवक्ता ने पेंड्रा में आदिवासी सम्मेलन के पर कहा कि पेंड्रा में परंपरागत रूप से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. 

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम रमन सिंह ने चुटकी ली है. रमन सिंह ने कहा कि अब तो सब सब आएंगे, मौसम आ गया. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस महीने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी सरगुजा के सीतापुर और बिलासपुर संभाग के पेंड्रा में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा सीटों के बूथ अध्यक्षों से भी सीधा संवाद करेंगे. रायपुर में भी उनका पंचायती राज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद होगा.

Trending news