छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: भाटापारा में क्या BJP और कांग्रेस को हरा पाएगी जनता कांग्रेस
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: भाटापारा में क्या BJP और कांग्रेस को हरा पाएगी जनता कांग्रेस

कांग्रेस से चैतराम साहू और भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा में इस सीट पर हमेशा ही कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में देखना यह होगा कि इस बार इस सीट पर किसे जीत हासिल होगी.

फोटो साभार- Facebook

रायपुरः बलोदा बाजार की भाटापारा विधानसभा सीट प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. 2013 में हुए चुनावों में तो भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इससे पहले यह सीट हमेशा ही कांग्रेस के हिस्से आई. वहीं पिछले कुछ चुनावों की बात की जाए तो यहां दो ही उम्मीद्वारों के बीच प्रतिस्पर्धा रही है. कांग्रेस से चैतराम साहू और भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा में इस सीट पर हमेशा ही कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में देखना यह होगा कि इस बार इस सीट पर किसे जीत हासिल होगी और किसे हार का मुंह देखना पड़ेगा. बता दें भाटापारा की जनता बलोदाबाजार से अलग इसे अलग शहर बनाने की मांग कर रही थी. जिसके बाद सरकार ने इसे बलोदाबाजार के साथ मिलाकर एक ही जिला बना दिया.

2003 विधानसभा चुनाव नतीजे
बता दें 2003 और 2008 में हुए विधानसभा चुनावों में भाटापारा में चैतराम साहू ने शिवरतन शर्मा को कड़ी टक्कर दी थी. नतीजन शिवरतन शर्मा को दोनों ही चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. 2003 में चैतराम साहू को जहां 45,398 वोट मिले तो वहीं शिवरतन शर्मा को कुल 43,453 वोट मिले. 

2008 विधानसभा चुनाव नतीजे
2008 के चुनावों में चैतराम साहू को 58,242 तो वहीं शिवरतन शर्मा को 52,010 वोट मिले और उन्हें 6,141 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. 

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
जिसके बाद 2013 में दोनों चुनावों में हुई हार का बदला लेते हुए भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा ने जीत दर्ज कराई.

छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे...
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी. 2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Trending news