सीएम भूपेश बघेल ने इस बजट को प्रदेश के लिए संजीवनी बताया है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था से लेकर खेल, गांव, किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य, आम जनता के लिए संजीवनी है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य का 2020-21 बजट पेश किया. इसमें उन्होंने किसानों, शिक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापारी वर्ग को देखते हुए खास ध्यान देते हुए बजट पेश किया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस बजट को प्रदेश के लिए संजीवनी बताया है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था से लेकर खेल, गांव, किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य, आम जनता के लिए संजीवनी है. पुराने के अलावा नए प्रावधान किए गए हैं. स्वस्थ्य सुपोषित युवा पीढ़ी के निर्माण की भावना सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना बजट में समाहित है.
जानिए बजट की 50 बड़ी बातें
1. सीएम बघेल ने सर्वे भवंति सुखिन: से शुरू किया भाषण
2. 'सरकार ने 17 लाख से ज्यादा किसानों का कर्जा माफ किया'
3. 'अभी तक 82 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है'
4. 'कुपोषण के साथ साथ गरीबी भी खत्म करना हमारा लक्ष्य'
5. 'गन्ने से एथेनॉल बनाने का सार्थक कदम उठाया गया'
6. 'ये बजट नई पीढ़ी को समर्पित है'
7. 'हाट बाजार में स्वास्थ्य सेवा के लिए 13 करोड़ का प्रावधान'
8. 'आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 25 करोड़ का प्रावधान'
9. 'महतारी जतन योजना के लिए 31 करोड़ का प्रावधान'
10. 'सीएम सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान'
11. 'खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में प्रति व्यक्ति 5 लाख तक का लाभ'
12. 'सीएम स्वास्थ्य योजना में प्रति व्यक्ति 20 लाख रु तक का प्रावधान'
13. 'जिला अस्पतालों में सिकल सेल यूनिट स्थापित की जाएगी'
14. 'हर साल युवा महोत्सव होगा, 5 करोड़ का प्रावधान'
15. 'अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 करोड़ का प्रावधान'
16. 'मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की शुरूआत होगी'
17. 'बेमेतरा में दूध डेयरी की स्थापना होगी'
18. 'सिंचित क्षेत्र को 13 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 32 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य'
19. 'महानदी परियोजना के लिए 237 करोड़ रुपए'
20. 'कुनकुरी जलाशय के लिए 71 करोड़ का प्रावधान'
21. 'शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा'
22. '16 हज़ार शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 जुलाई 2020 को किया जाएगा'
23. 'नल-जल योजना के लिए 225 करोड़ का प्रावधान'
24. 'धमतरी के कंडेल गांव में बनेगी यूनिवर्सिटी'
25. '9 पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 9 करोड़, 3 इंजीनियरिंग कॉलेज में रोबोटिक्स लैब'
26. 'दिव्यांगजनों के लिए 5 करोड़ का प्रावधान'
27. 'ठेका मजदूर, हम्मालों के लिए 15 करोड़ का प्रावधान'
28. 'इलेक्ट्रिक वाहन, रोबोटिक्स, एथेनॉल निर्माण के क्षेत्र में काम करेगी सरकार'
29. 'सब्ज़ियों के लिए सरकार बनाएगी फूड पार्क'
30. 'स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी खरीदी CSIDC से की जाएगी'
31. 'मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए 10 करोड़'
32. 'स्मार्ट सिटी योजना के लिए 96 करोड़ का प्रावधान'
33.'मुख्यमंत्री वार्ड न्याय योजना की शुरूआत की'
34. 'लघु वनोपजों के लिए हाट बाजार और गोदामों का निर्माण होगा'
35.'ST वर्ग के छात्रों के लिए 61 नए छात्रावास खोले जाएंगे'
36.'राज्य स्थापना दिवस पर हर साल आदिवासी नृत्य महोत्सव होगा'
37. 'मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी'
38.'लोक कलाकारों को पेंशन, वाद्ययंत्र खरीदने समेत कई कार्यों के लिए 25 करोड़'
39.ST-SC-OBC बच्चों के लिए छात्रावास बनाने के लिए 378 करोड़'
40'नक्सल प्रभावित जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग के उच्च शिक्षा के लिए नि:शुल्क हॉस्टल'
41. 'पर्यटन के क्षेत्र में होगा निजी निवेश'
42.'राम वन गमन पथ के पर्यटन स्थल के लिए 10 करोड़ का प्रावधान'
43. 'नए जिलों में मुख्यालय के लिए 1700 करोड़ का प्रावधान'
44. 'आईजी रेंज में साइबर सेल थाना बनाया जाएगा'
45. 'नया रायपुर में झीरमघाटी के शहीदों की याद में बनाया जाएगा शहीद स्मारक'
46.'नया रायपुर में बनेगा नया विधायक विश्राम गृह'
47. 'नया रायपुर में 95 एकड़ में बनेगा नया विधायक निवास'
48. 'स्कॉलरशिप, पेंशन जैसे सरकारी सर्टिफिकेट एक बार आवेदन से तैयार होंगे'
49. 'महिला सुरक्षा के लिए वाहनों में लगेंगे GPS, 14.40 करोड़ का प्रावधान'
50. 'जगदलपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर एयरपोर्ट पर बनेगा एयर कंट्रोल सिस्टम'
किसानों के लिए
- कुपोषण के साथ साथ गरीबी भी खत्म करना हमारा लक्ष्य
- गन्ने से एथेनॉल बनाने का सार्थक कदम उठाया गया
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना की होगी शुरूआत
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5100 करोड़ रु का प्रावधान
- बेमेतरा में दूध डेयरी की स्थापना होगी
- सिंचित क्षेत्र को 13 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 32 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य
- महानदी परियोजना के लिए 237 करोड़ रुपए
- कुनकुरी जलाशय के लिए 71 करोड़ का प्रावधान
- सब्ज़ियों के लिए सरकार बनाएगी फूड पार्क
- लघु वनोपजों के लिए हाट बाजार और गोदामों का निर्माण होगा
स्वास्थ्य
- हाट बाजार में स्वास्थ्य सेवा के लिए 13 करोड़ का प्रावधान
- आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 25 करोड़ का प्रावधान
- महतारी जतन योजना के लिए 31 करोड़ का प्रावधान
- सीएम सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
- खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में प्रति व्यक्ति 5 लाख तक का लाभ
- सीएम स्वास्थ्य योजना में प्रति व्यक्ति 20 लाख रु तक का प्रावधान
- जिला अस्पतालों में सिकल सेल यूनिट स्थापित की जाएगी
- मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की शुरूआत होगी
- मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए 10 करोड़
युवाओं के लिए
- हर साल युवा महोत्सव होगा, 5 करोड़ का प्रावधान
- अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 करोड़ का प्रावधान
- धमतरी के कंडेल गांव में बनेगी यूनिवर्सिटी
- 9 पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 9 करोड़, 3 इंजीनियरिंग कॉलेज में रोबोटिक्स लैब
- 16 हज़ार शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 जुलाई 2020 को किया जाएगा
- दिव्यांगजनों के लिए 5 करोड़ का प्रावधान'
- इलेक्ट्रिक वाहन, रोबोटिक्स, एथेनॉल निर्माण के क्षेत्र में काम करेगी सरकार
- ST वर्ग के छात्रों के लिए 61 नए छात्रावास खोले जाएंगे
- राज्य स्थापना दिवस पर हर साल आदिवासी नृत्य महोत्सव होगा
- मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी
- लोक कलाकारों को पेंशन, वाद्ययंत्र खरीदने समेत कई कार्यों के लिए 25 करोड़
- ST-SC-OBC बच्चों के लिए छात्रावास बनाने के लिए 378 करोड़
- नक्सल प्रभावित जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग के उच्च शिक्षा के लिए नि:शुल्क हॉस्टल
व्यापार
- स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी खरीदी CSIDC से की जाएगी
- पर्यटन के क्षेत्र में होगा निजी निवेश
- राम वन गमन पथ के पर्यटन स्थल के लिए 10 करोड़ का प्रावधान