रोहित छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय विकास विभाग के सचिव रहने के दौरान वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के पीएस बनकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली आए थे डॉ. रोहित यादव.
Trending Photos
नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के 2002 बैच के IAS रोहित यादव प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव होंगे. फिलहाल वह इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. आधिकारिक सूत्रों की माने तो यह एक रुटिन ट्रांसफर है.
रोहित छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय विकास विभाग के सचिव रहने के दौरान वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के पीएस बनकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली आए थे. इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार ने सचिव पद पर प्रमोशन देते हुए इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव बना दिया था. डॉ. यादव रायपुर, सरगुजा समेत कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं.
रोहित यादव उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वह एमबीबीएस हैं. जबकि उनकी पत्नी ऋतु सेन भी एक IAS अधिकारी हैं. उनकी पत्नी ऋतु सेन 2003 बैच की आईएएस हैं. वह भी भारत सरकार में शहरी आवास विभाग की निदेशक हैं. पीएमओ पहुंचने वाले डॉ. यादव छत्तीसगढ़ के तीसरे IAS हैं. इससे पहले बीवीआर सुब्रमण्यम (जम्मू-कश्मीन के मुख्य सचिव) और अमित अग्रवाल पीएमओ में काम कर चुके हैं.