छत्तीसगढ़ में कोरोना से 5वीं मौत, दुर्ग की 24 वर्षीय टीबी पेशेंट युवती में था संक्रमण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh692978

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 5वीं मौत, दुर्ग की 24 वर्षीय टीबी पेशेंट युवती में था संक्रमण

तबीयत बिगड़ने पर कल रात उसे COVID-19 ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया था. जहां सोमवार की शाम 5 उसने अंतिम सांस ली. उसकी मौत की पुष्टि रायपुर एम्स ने ट्वीट के जरिए की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना 5वीं मौत हुई है. दुर्ग जिले की 24 वर्षीय युवती की इलाज की दौरान मौत हुई है. उसे टीबी की शिकायत थी जिसके बाद उसे 2 जून को एम्स के टीवी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था. बाद में उसके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए. जांच रिपोर्ट में उसमें कोरोना के संक्रमण पाए गए. तबीयत बिगड़ने पर कल रात उसे COVID-19 ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया था.  जहां सोमवार की शाम 5 उसने अंतिम सांस ली. उसकी मौत की पुष्टि रायपुर एम्स ने ट्वीट के जरिए की है.

त्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 844 हो गई है. इन नए 11 मरीजों में 3 बेमेतरा, 3 कोरिया, 5 कांकेर से हैं. जबकि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Trending news