छत्तीसगढ़ सरकार ने Bar & Club व्यवसाइयों को दी बड़ी राहत, 5 महीने का लाइसेंस शुल्क माफ
Advertisement

छत्तीसगढ़ सरकार ने Bar & Club व्यवसाइयों को दी बड़ी राहत, 5 महीने का लाइसेंस शुल्क माफ

अब होटल और बार संचालकों को 12 महिने की जगह सिर्फ 7 महिने का ही लाइसेंस शुल्क देना होगा. वहीं गारंटी शुल्क से भी राहत रहेगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बार और क्लब का 5 महिने का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन से व्यवसाय में हुए नुकसान की वजह से यह निर्णय लिया गया है.''

छत्तीसगढ़ के 14580 अभ्यर्थी मांग रहे नियुक्ति, सरकार ने बढ़ा दी शिक्षक भर्ती की मियाद

कोरोना के कारण पांच​ महीने तक बंद रहे थे होटल, बार और रेस्टोरेंट
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना की वजह से 5 महीने तक बार और क्लब बंद रहे. एक सितंबर से बार और क्लब को खोलने की अनुमति दे दी गई है. अनुमति के साथ ही सरकार ने होटल और बार पर मेहरबानी करते हुए पांच महिने का लाइसेंस और गारंटी शुल्क भी माफ कर दिया गया है.

घटिया चावल मामलाः खाद्यमंत्री बोले- मामले की जानकारी नहीं, कांग्रेस ने कहा- उजागर हुआ क्रूर चेहरा

देना होगा सिर्फ 7 महीने का लाइसेंस शुल्क, गारंटी शुल्क से भी राहत
अब होटल और बार संचालकों को 12 महिने की जगह सिर्फ 7 महीने का ही लाइसेंस शुल्क देना होगा. वहीं गारंटी शुल्क से भी राहत रहेगी. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि बार और क्लब संचालकों की तरफ से बार-बार मांग की जा रही थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news