छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने NIA से मांगी झीरमघाटी की रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh651147

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने NIA से मांगी झीरमघाटी की रिपोर्ट

टीएस सिंह देव ने भीमा मंडावी केस रिपोर्ट NIA को सौंपने की बात कही है पर एक सवाल भी किया है कि अगर NIA को हम भीमा मंडावी की रिपोर्ट दे रहे हैं, वैसे ही NIA को भी राज्य सरकार को झीरमघाटी की रिपोर्ट सौंप देनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने NIA से मांगी झीरमघाटी की रिपोर्ट

बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नैशनल इंटलीजेंस एजेंसी (NIA) को लेकर बड़ा बयान दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब NIA को भी जागरूक व जागृत होने की जरूरत है. जिस तरह NIA भीमा मंडावी की रिपोर्ट मांग रही है. उसी तरह NIA भी झीरमघाटी की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दे.

Coronavirus Alert: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भी कैंसिल किया अपना होली मिलन समारोह 

टीएस सिंह देव ने कहा कि भीमा मंडावी केस रिपोर्ट पर अगर SC का आदेश है तो रिपोर्ट NIA को सौंप दी जाएगी. बता दें कि विधायक भीमा मंडावी की मौत की जांच राज्य सरकार करना चाहती है, इसलिए NIA को जांच रिपोर्ट व दस्तावेज सरकार ने नहीं सौंपी थी. राज्य सरकार व स्टेट की जांच एजेंसी जांच करने के लिए सक्षम है. अगर सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज हो गई है तो रिपोर्ट व दस्तावेज जल्द ही सौंप दिए जाएंगे.

Trending news