छत्तीसगढ़ सीडी स्कैंडल: फिल्ममेकर आरोपी मानस साहू कटक से गिरफ्तार
topStories1rajasthan552679

छत्तीसगढ़ सीडी स्कैंडल: फिल्ममेकर आरोपी मानस साहू कटक से गिरफ्तार

कथित आरोपी फिल्मकार मानस साहू का पुलिस ने उड़ीसा के कटक से गिरफ्तार कर लिया है. मानस साहू पर पोर्न वीडियो में तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत का चेहरा एडिट करके लगाने का आरोप है. 

छत्तीसगढ़ सीडी स्कैंडल: फिल्ममेकर आरोपी मानस साहू कटक से गिरफ्तार

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित सीडी स्कैंडल देशभर में चर्चा का विषय रहा था. इस सीडी प्रकरण में नेता से लेकर फिल्ममेकर तक कई लोगों का नाम सामने आया था. अब इस मामले में कथित आरोपी फिल्मकार मानस साहू का पुलिस ने उड़ीसा के कटक से गिरफ्तार कर लिया है. मानस साहू पर पोर्न वीडियो में तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत का चेहरा एडिट करके लगाने का आरोप है. 

पुलिस कोर्ट से मानस साहू की रिमांड लेकर कर पूछताछ सकती है. सीबीआई की जांच में मानस साहू सरकारी गवाह है और सीबीआई की गवाह सूची में मानस साहू का 61वां नाम है.

सेक्स CD स्कैंडल: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल 8 अक्टूबर तक जेल भेजे गए

बता दें कि मानस साहू का मुम्बई के कांदिवली में फ़िल्म स्टूडियो है जहां फिल्मों की एडीटिंग होती है. वहीं प्रदेश के PWD मंत्री राजेश मूणत ने आरोप लगाया था कि भूपेश बघेल ने सेक्स सीडी बांटकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की. CBI इस मामले की जांच कर रही है.

 

 

Trending news