महंगाई के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, भूपेश बघेल और कमलनाथ भी जयपुर में भरेंगे हुंकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1045172

महंगाई के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, भूपेश बघेल और कमलनाथ भी जयपुर में भरेंगे हुंकार

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस (Congress Rally) 12 दिसंबर को जयपुर में बड़ी रैली करने जा रही है. रैली को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) भी जयपुर की ओर कूच कर रहे हैं.

केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली

भोपाल/रायपुर: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस (Congress Rally) 12 दिसंबर को जयपुर में बड़ी रैली करने जा रही है. रैली को राहुल गांधी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इसी के चलते इसमें  दल के ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव (Lokshabha Election 2023) में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद इसे 2023 की तैयारी कहा जा सकता है. रैली को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) भी जयपुर की ओर कूच कर रहे हैं. 

महंगाई हटाओ महारैली 
केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली को लेकर जयपुर में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. 12 दिसम्बर को विद्याधर नगर स्टेडियम रैली स्थल में होने वाली इस रैली में भारी भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है.  इसी के चलते मंहगाई के खिलाफ जयपुर रैली के लिए छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी रवाना हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी रैली में बड़ी संख्या में शामिल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी आज जयपुर के लिए रवाना होंगे. साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रेमसाय सिंह टेकाम भी जाएंगे. हालांकि विधानसभा सत्र के चलते ज्यादातर मंत्री इसमें शामिल होने नही जा सकें.  

बड़ी खबर: MP Panchayat Chunav 2021 पर Omicron Variant का ग्रहण, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य
रैली में शामिल होने एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल एवं अन्य प्रकोष्ठ के लगभग 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी रवाना हुए हैं. रैली में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर खास फोकस होगा. प्रदेशभर में लगे रैली के होर्डिंग पोस्टर में राहुल गांधी को कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा दिखाया गया है. रैली में कांग्रेस देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ हमले की तैयारी में हैं. पार्टी का रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने का लक्ष्य है.  इसके लिए राजस्थान सरकार के सभी मंत्री और पार्टी अधिकारियों के साथ कमलनाथ और भूपेश बघेल भी हुंकार भरेंगे

Watch Live TV

Trending news