कोरिया जिले के चिरमिरी में कांग्रेस पार्टी ने चिरमिरी की बंद पड़ी ट्रेन और बढ़ती महंगाई को लेकर 20 अप्रैल को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था.
Trending Photos
कोरिया: कोरिया जिले के चिरमिरी में कांग्रेस पार्टी ने चिरमिरी की बंद पड़ी ट्रेन और बढ़ती महंगाई को लेकर 20 अप्रैल को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. जहां पर कांग्रेस के विधायक विनय जयसवाल ने अपने भाषण में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल और भाजपा के लोगों पर आरोप लगाया था. अब इसपर राजनीति तेज हो गई है.
खौफनाक लव-जिहाद: मौलाना और देवरों ने किया बलात्कार, सास ने करवाई वैश्यवृत्ति
दरअसल कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल पर अपने भाषण में आरोप लगाते हुए कहा था कि यहां के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल यहां के मंडल के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से जाकर बोला था कि डीआरएम से बोलिए ट्रेन चालू नहीं होना चाहिए.
लोगों की हालत हो रही खराब
कांग्रेस के विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि ट्रेन नहीं चालू होने से लोगों की हालत खराब है. विधायक ने कहा कि तीन बार आंदोलन करने के साथ-साथ बिलासपुर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया है. इसके बाद भी ट्रेन को चालू नहीं किया गया. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को यहां के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जाकर मना किया. ट्रेन चालू मत होने दो वरना इससे कांग्रेस को फायदा मिलेगा. ऐसे में विधायक ने कहा कि ट्रेन चालू कर दीजिए. सारा श्रेय केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को देंगे.
पूर्व भाजपा विधायक ने लगाया आरोप
वहीं भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि डॉक्टर विनय जयसवाल अगर वह प्रूफ कर देंगे मैंने या भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से ट्रेन रोकने की बात कही है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. विधायक विनय जायसवाल जनता को भ्रमित करने का इस तरह की बयान दे रहे है. यदि उनमें क्षेत्र की जनता के प्रती जरा सा जनप्रतिनिधि दायित्व है तो निगम में कांग्रेस की महापौर है. इनकी सरकार है. जहां 7 सिटी बसों में से अभी तक मात्र दो ही सिटी बसें चल रही है. हमारी सरकार के समय चिरमिरी निगम की 7 सिटी बसें चलती रही है बाकी सिटी बसें कहां गई? विधायक विनय जायसवाल मुद्दों भड़काने के लिए इस तरह के अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. ट्रेन में चाहे कांग्रेस हो लोग या भाजपा के सभी लोग सफर करते है.
कांग्रेस के अंदर विस्फोटक स्थिति, सीएम के बयान के बाद नेताप्रतिपक्ष का तंज
जल्द ट्रेन चालू होगी
विधानसभा मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ने कांग्रेस विधायक विनय जयसवाल आरोप लगाते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध कारोबार, सट्टा, कबाड़, कोयला का काम चल रहा है. इसका जिम्मेदार कौन है? वहीं भाजपा पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि ट्रेन चालू कराने के लिए हमने स्वयं दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मांग किया हूं. साथ ही डीआरएम से भी हमने बात की है. जल्द से जल्द ट्रेनिंग चालू होगी. इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना कल के समय देश में चरणबद्ध तरीके से ट्रेन बंद हुई थी. मुझे आशा है जल्दी ट्रेन पुनः चालू होगी.
WATCH LIVE TV