CG Berojgari Bhatta: युवाओं को भूपेश सरकार देगी 30000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1633583

CG Berojgari Bhatta: युवाओं को भूपेश सरकार देगी 30000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता

CG Berojgari Bhatta: छत्तीसगढ़ में युवाओं के बेरोजगारी भत्ते के लिए कल से आवेदन होने लगेगे. इस संबंध में सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. आइए जानते हैं योजना में आवेदन के लिए योग्यता, दस्तावेज की जानकारी.

CG Berojgari Bhatta: युवाओं को भूपेश सरकार देगी 30000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता

CG Berojgari Bhatta: रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को कल यानी 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा. इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर माह 2500 रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा. यानी युवाओं को सरकार हर साल 30000 हरार रुपये देगी. इसके अलावा उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ट्वीट कर जानकारी दी है. आइये जानते हैं इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज की जानकारी.

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
बेरोजगारी भत्ते को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया 'आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. हमारा हाथ, युवाओं के साथ.

सीएम ने लिखा 'छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है. पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा.'

किसे मिलेगा भत्ता
- आवेदक के पूरे परिवार (पती-पत्नी) की आय सलाना 2.50 लाख रूपए से कम होनी चाहिए
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है
- आवेदक की अप्रैल उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा पास हो
- योजना के लाभ के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो, जो 1 अप्रैल 2023 से 2 साल पुराना हो

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता 2023 के लिए आवेदन के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता 12वीं पास की मार्कशीट, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: इस माह 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम रुकने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

कैसे करें आवेदन?
- कौशल विकास तकनीकी शिक्षा रोजगार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट http://cgemployment.gov.in/ पर जाएं
- यहां सेवाओं का ऑप्शन में क्लिक कर ऑनलाइन पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने के बाद आपको स्टेट डिस्टिक और एक्सचेंज सिलेक्ट करना होगा
- यहां सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें उसके बाद दस्तावेज अपलोड कर दें
- इसके बाद अब यहां मिले लॉगइन ID और पासवर्ड डोलकर अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं

ये भी पढ़ें: सुबह करें बस ये 4 काम, चेहरे की रौनक होगी चार गुना, हार जाएगा गर्मी का मौसम

युवाओं को था इंतजार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2023 में युवाओं के लिए कई ऐलान किए थे. इसमें लंबे समय से उठ रही बेरोजगारी भत्ते की मांग को पूरा किया गया था. तभी से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आवेदन की योग्यता और प्रक्रिया को लेकर इंतजार था.

Trending news