Amit Shah In CG: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य के दौर पर थे. अमित शाह ने विधायकों को प्रभावी राजनीति के लिए सीखने, जनता के लिए संवेदना रखने और समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा.
Trending Photos
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का आज दूसरा और आखिरी दिन था. सुबह 11 बजे विधानसभा में कार्यक्रम शुरू हुआ. इस सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रभावी विधायक कैसे बने? इस विषय पर व्याख्यान दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में प्रभावी तरीके से काम करना सीखना सबसे मुश्किल है. उन्होंने कहा कि जीवन के अंतिम सांस तक सीखना सफलता का मूल मंत्र है. शाह ने कहा कि देश को आजादी मिली तो कई पंडित मानते थे कि लोकतंत्र कैसे चलेगा?
उन्होंने कहा कि सभी दलों ने मिलकर हमारी लोकतंत्र की जड़े पाताल से गहरी कर दी हैं. अमित शाह ने कहा कि विधायक के पास जनता की बेहतरी, विचारधारा और राज्य के प्रगति का दायित्व होता है. उन्होंने कहा कि इन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए समय और ताकत का विभाजन करना पड़ता है.
' जनप्रतिनिधि में सबसे पहले संवेदना होनी चाहिए'
जनप्रतिनिधियों में संवेदना होनी चाहिए इस पर जोर देते हुए अमित शाह ने कहा कि जो विधायक अपनी पार्टी की विचारधारा या विधानसभा में परफॉर्मेंस नहीं है तो वह पूरा विधायक नहीं है. जनप्रतिनिधि में सबसे पहले संवेदना होनी चाहिए. जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करना चाहिए. शाह ने कहा कि अधिकारी अपने बजट और योजना के हिसाब से काम करता है. इस बात को समझना पड़ेगा.
'समस्याओं के निराकरण के कई रास्ते होते हैं'
एडमिनिस्ट्रेशन पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रशासन को काम लिखकर देना चाहिए और 15 दिन से पहले फोन नहीं करना चाहिए. समस्याओं के निराकरण के कई रास्ते होते हैं. उन्होंने कहा कि नियमों के हिसाब से अधिकारी को पत्र लिखकर देना सबसे उचित रास्ता होता है. आंदोलन से लिखा हुआ पत्र ज्यादा कारगर होता है. इससे हमारे आंदोलन का अधिकार खत्म नहीं होता. हमारा मूल काम समस्या का समग्र समाधान होता है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि के लिए नहीं करना चाहिए. हर सरकार जनकल्याण के कार्यक्रम बनाती है. कठोर से कठोर बात शालीनता से बोल और लिख सकते हैं. जो नेता अधिकारी के पास जाते हैं, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं उन्हें बड़े अंतर से चुनाव हारते देखा है.
इससे बड़ा पाप कोई नहीं होता: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि उनका बिल पर जो भी भाषण रहा वो मेरिट पर था. उन्होंने भाषणों में हर सवाल का जवाब दिया और पॉलिटिकल स्कोर भी किया. संपर्क, संवाद और परिश्रम आपको जननायक बना सकता है. उन्होंने कहा कि जनता हमारे लिए क्या सोचती है. कार्यकर्ता नहीं बता सकते, ये जनता ही बता सकती है.शाह ने कहा कि बूथ का परिणाम देखकर विकास का काम मत करना, इससे बड़ा पाप नहीं होता.
रिपोर्ट: रूपेश गुप्ता(रायपुर)