CGBSE Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 2024 12वीं मुख्य परीक्षा के लिए पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जारी कर दिए हैं. 10,000 से अधिक आवेदकों में से 4,437 छात्रों के अंक बदले गए.
Trending Photos
CGBSE 12th examination Result: छत्तीसगढ़ में 12वीं मुख्य परीक्षा-2024 के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परिणाम (Results of recalculation and revaluation) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 12वीं मुख्य परीक्षा-2024 के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जारी किए हैं. जिसमें 10 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4,437 छात्रों के अंकों में बदलाव हुआ है. पुनर्गणना में 153 और पुनर्मूल्यांकन में 4,284 छात्रों के अंकों में बदलाव आया है. परिणाम CGBSE की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
Chhattisgarh News: सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, कई घायल
153 अभ्यर्थियों के अंक बदले
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज 12वीं मुख्य परीक्षा-2024 (12th Main Exam-2024) के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणाम (Results of recounting and revaluation) घोषित कर दिए हैं. बता दें कि परिणामों के अनुसार पुनर्गणना में 153 अभ्यर्थियों के अंक बदले गए हैं, तथा पुनर्मूल्यांकन में 4,284 अभ्यर्थियों के अंक बदले हैं. CGBSE सचिव ने जानकारी दी कि पुनर्गणना के लिए कुल 1,084 तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए 9,876 आवेदन जमा हुए थे, इस प्रकार कुल 10,960 आवेदन आए थे.
जारी परिणामों में कुल 4,437 आवेदकों के अंक बदले गए हैं, जिनमें पुनर्गणना में 153 तथा पुनर्मूल्यांकन में 4,284 अंक बदले गए हैं.अपडेट किए गए परिणाम CGBSE की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) उन छात्रों को अवसर प्रदान करता है जो अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे छात्र पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल नियमित रूप से विद्यार्थियों के लिए एक अपील जारी करता है. इस अपील में मंडल ने कहता है कि जो विद्यार्थी अपने परीक्षा रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, उनके पास पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का विकल्प है. इसके बाद आवेदन प्राप्त होने पर, एक निश्चित शुल्क के साथ मंडल विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच करवाता है.
यहां देखें रिजल्ट
अगर आप इसका परिणाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: