छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन: बीजापुर लाए गए नक्सलियों के शव, 'नीति' पर था 25 लाख का इनाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2461700

छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन: बीजापुर लाए गए नक्सलियों के शव, 'नीति' पर था 25 लाख का इनाम

Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के शव बीजापुर जिला मुख्यालय पर पहुंच गए हैं. अभी भी कुछ नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. 

छत्तीसगढ़ की खबरें

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने अब तक के सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन को अंजाम दिया है. एक दिन पहले सुरक्षाबलों के जवानों ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. इस ऑपरेशन के बाद जवान लंबी दूरी तय करके नक्सलियों के शव लेकर बीजापुर जिला मुख्यालय तक पहुंचे हैं. जहां पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए  23 नक्सलियों की पहचान अब तक हो चुकी है, जबकि 8 नक्सलियों की पहचान होना अभी भी बाकि है. इस ऑपरेशन में नक्सलियों की महिला कमांडर नीति भी ढेर हुई है, जिसका शव भी बीजापुर लाया गया है. 

नीति पर था 25 लाख का इनाम 

नक्सलियों के DKSZC कैडर की महिला कमांडर नीति उर्फ निर्मला पर 25 लाख रुपए का इनाम था. इस महिला नक्सली ने कई जवानों की हत्या की थी. दंतेवाड़ा-नारायणपुर की बॉर्डर जब सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया तब नीति भी उसी दल में शामिल थी, जिनके नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है. नीति पूर्वी बस्तर इंचार्ज थी, यह इलाका हिरमागुंडा थाने के गंगालूर क्षेत्र में आता है. इसके अलावा एक और बड़ा नक्सली नंदू मंडावी जो CYPC कंपनी नंबर 6 का सदस्य था, उस पर भी 8 लाख का इनाम था. इन सभी को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

बताया जा रहा है कि कल ही नक्सलियों ने मुखबिरों के शक में गंगालूर थानाक्षेत्र के सावनार में दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था, जिन्हें पुलिस मुखबिर बताकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में पुलिस अलर्ट बनी हुई है. 

एक दिन बाद पहुंच पाए शव 

दरअसल, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जिस जगह पर मुठभेड़ हुई थी. वह इलाका बेहद पहाड़ी है, जहां पर कार नहीं जा सकती है. ऐसे में सुरक्षाबलों के जवान ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद नक्सलियों के शवों को कंधों में पर लादकर लाए हैं. यह पूरा इलाका दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिले का बॉर्डर एरिया है. यहां रास्ते भी पूरी तरह से ठीक नहीं है. ऐसे में यहां से आना जाना सबसे ज्यादा चुनौती का काम माना जाता है. ऐसे में नक्सलियों के शवों को लाने में एक दिन का समय लग गया. फिलहाल 8 शवों की भी पहचान की जा रही है. 

ये भी देखें: Abujhmad Video: अबूझमाड़ में नवरात्रि महोत्सव: माता रानी के रंग में रंगे भक्त; देखें वीडियो

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news