छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 30 विधायकों ने दिल्ली में जमाया डेरा, रमन सिंह ने कहा- कॉमेडी सर्कस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh998617

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 30 विधायकों ने दिल्ली में जमाया डेरा, रमन सिंह ने कहा- कॉमेडी सर्कस

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 30 विधायक दिल्ली में है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही हलचल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने निशाना साधा है. 

सीएम भूपेश बघेल औरर रमन सिंह (फाइल फोटो)

रायपुरः छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल जारी है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के करीब 30 विधायकों ने दिल्ली में डेरा जमा रखा है. खास बात यह है कि दिल्ली दौरे को लेकर कांग्रेस के विधायक स्पष्ट रुप से कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. सभी का कहना है कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं, बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचे अधिकतर विधायक छत्तीसगढ़ सदन में रुके हैं. वहीं कांग्रेस में चल रही इस सियासी हलचल पर अब बीजेपी ने भी तंज कसना शुरू कर दिया है. 

कांग्रेस के 30 विधायक दिल्ली में 
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 30 विधायक दिल्ली में है. इस दौरान जब रायगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक ने कहा ''एक साथ इतने विधायकों का दिल्ली में इकट्ठा होना कोई बड़ी बात नहीं है, भले ही इसे सीएम भूपेश बघेल का शक्ति प्रदर्शन समझा जा रहा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.'' इसके अलावा अन्य विधायकों ने भी अलग-अलग बयान दिए महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा हम वैष्णो देवी दर्शन कर दिल्ली आए हैं, कुछ विधायकों का कहना है कि वह हाईकमान के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि खास बात यह है कि दिल्ली पहुंचे अधिकतर विधायकों ने नेतृत्व परिवर्तन की बात को नकारा है और सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समर्थन करने की बात कही है. दिल्ली पहुंचे विधायकों में शिशुपाल पाल शोरी, राजमन बेंजाम, विनोद चंद्राकर, प्रकाश नायक और बृहस्पति सिंह भी शामिल हैं. 

रमन सिंह ने साधा निशाना 
वहीं कांग्रेस में चल रही इस सियासी हलचल पर बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''छत्तीसगढ़ में "कांग्रेस का कॉमेडी सर्कस" जारी है! ढाई साल से प्रदेश की जनता कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पिस रही है, सारे काम बंद हो गये हैं. आज प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता देख रही है कि कैसे कांग्रेस ने प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है. वक्त_है_पछताव_का''. 

कल भी दिल्ली रवाना हुए थे 6 कांग्रेस विधायक 
दरअसल, कल भी 6 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंचे थे. ये सभी विधायक रायपुर से दिल्ली गए थे. वहीं शनिवार की सुबह भी 3 कांग्रेस विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो गए. शनिवार की सुबह दिल्ली जाने वाले विधायकों में कुंवर निषाद, लक्ष्मी ध्रुव और विनय भगत का नाम शामिल है. इनके साथ ही कुछ निगम-मंडल और आयोग के पदाधिकारी भी दिल्ली रवाना हुए हैं. इनमें महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक भी शामिल हैं. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार में बीते काफी समय से उठा-पटक का दौर चल रहा है. ऐसी चर्चाएं हैं कि ढाई-ढाई साल सीएम पद को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि दोनों ही नेता ढाई-ढाई साल के फार्मूले की बात से इंकार कर चुके हैं. बीते दिनों भी भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी हाईकमान से बात की थी. इसके बाद भूपेश बघेल रायपुर लौट आए थे लेकिन टीएस सिंहदेव कुछ और दिनों तक दिल्ली में ही रुके रहे थे. उस समय लगा था कि विवाद का निपटारा हो गया है लेकिन बीते दिनों फिर से टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंच गए. अब उसके बाद कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में फिर गहराया सियासी संकट! कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाना जारी

WATCH LIVE TV

Trending news