छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से भयावह माहौलः कहीं दिखे मनमोहक वाटर फॉल तो कहीं उफान पर नदियां
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh986475

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से भयावह माहौलः कहीं दिखे मनमोहक वाटर फॉल तो कहीं उफान पर नदियां

गरियाबंद जिले के घटरानी धाम पर जलप्रपात का नजारा भी मनमोहक नजर आ रहा है. लेकिन भारी बारिश में हादसे को देखते हुए पर्यटक यहां आने से कतरा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिनों से भारी बारिश हो रही है

गरियाबंद/जांजगीर चांपाः छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. जांजगीर चांपा जिले में महानदी का जल स्तर बढ़ गया, जिससे शिवरीनारायण त्रिवेणी संगम उफान पर है. जिला प्रशासन व पुलिस टीम अलर्ट पर है, वहीं जल स्तर शबरी सेतु के करीब पहुंच गया. दूसरी ओर गरियाबंद जिले के घटरानी धाम पर जलप्रपात का नजारा भी मनमोहक नजर आ रहा है. लेकिन भारी बारिश में हादसे को देखते हुए पर्यटक यहां आने से कतरा रहे हैं. 

उफान पर शिवरीनारायण त्रिवेणी संगम
जांजगीर चांपा जिले में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. महानदी का जल स्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है, वहीं महानदी का जल स्तर शबरी सेतु से कुछ ही फीट नीचे है. जिले के नदी-नाले उफान पर है, प्रशासन ने जिले के लोगों को नदियों से दूरी बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही जांजगीर और चांपा शहर के बीच बहने वाली हसदेव नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ ही रहा है.

यह भी पढ़ेंः- मंडला की इस फैक्टरी में फिर हुआ ब्लास्ट, 3 मजदूरों गंभीर रूप से घायल

मनमोहक नजारे में डर का माहौल
गरियाबंद जिले में भी लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. यहां चारों तरफ पानी ही पानी है, तो दूसरी तरफ घटरानी जल प्रपात का नजारा भी मनमोहक होता जा रहा है. लेकिन भारी बारिश में हादसों को देखते हुए पर्यटक घटरानी धाम नहीं आ रहे हैं. देश-विदेश के प्रकृति प्रेमियों के लिए माता घटरानी टेंपल बेहद खास है. बारिश कम होते ही यहां कई पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः- कर्मचारी ने अस्पताल में थूका तो भड़के कलेक्टरः हाथ से करवाया साफ, बोले- 'जो गंदगी फैलाए, वही साफ करेगा'

WATCH LIVE TV

Trending news