CM बघेल ने की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, इन 14 खेलों को किया शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1519620

CM बघेल ने की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, इन 14 खेलों को किया शामिल

Chhattisgarhia Olympics Games In Raipur: राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत सीएम बघेल ने रायपुर में किया. इस ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है.

CM बघेल ने की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, इन 14 खेलों को किया शामिल

 

चुन्नीलाल देवांगन/रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में होगा. ओलंपिक के शुभारंभ के दौरान सीएम बघेल समेत खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक कुलदीप जुनेजा, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर एजाज ढेबर मौजूद रहें. राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिनों तक चलेगा. 

इन खेलों को किया गया शामिल
इस प्रतियोगिता में 14 खेलों को शामिल किया गया है. दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सभी 14 खेलों में मुकाबले सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय खेल परिसर और स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में होंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस ओलम्पिक में प्रदेश के 5 संभागों के 1899 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा खेल हैं, जिसे 6 वर्ष से 65 वर्ष तक के लोग खेल रहे है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत 6 अक्टूबर 2022 को हुई थी. जो अब अपने समापन पर पहुंच गई है. 

जानिए क्या कहा सीएम बघेल ने!
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा खेल हैं जिसे 6 वर्ष से 65 वर्ष तक के लोग खेल रहे है. 6 अक्टूबर से शुरुआत हुई थी. शुरू में कैसे खेलेंगे कौन सा खेल होगा आयोजन कैसे होगा इसकी चिंता थी. आज सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खेल भी शामिल हुए. पूरा प्रदेश में खेल के प्रति वातावरण बना, गाँव गाँव के लोग भागीदार बने, ऐसे लोगो को भी मौका मिला जो सुसराल जाकर बहुओं को अवसर नही मिला था. वो महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए. कब्बडी फुगड़ी खेलने का मौका मिला, मैं विश्वास दिलाता हूं ये आयोजन हर साल होगा. कुछ लोगो को निराशा हैं, शिकायत भी है, इनाम नहीं मिला. घोषणा करता हूँ क्लस्टर स्तर के खेल में ब्लॉक, जिले संभाग स्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कार औऱ शील्ड मिलेगा. 

आउटडोर खेले जाएंगे कुछ खेल
आउटडोर स्टेडियम में  100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गेंडी दौड़, लंगड़ी , संखली , पिट्ठुल, रस्साकशी, छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेडियम में आयोजित होंगी. खो-खो और गिल्ली डंडा माधव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खेलें जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः 60 साल बाद मिले पॉलिटेक्निक कॉलेज के यार, एक स्टूडेंट तो अब बन गया स्वामी महाराज...

Trending news